छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले मेंपहाड़ी में बना रोपवे टूट गया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए.

राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के डोंगरगढ़ में स्थित बमलेश्वरी देवी पहाड़ी पर बना रोपवे टूट गया.

इस घटना में ट्रॉली जमीन पर आ गिरी, जिसमें सवार 68 वर्षीय महिला बिंदु मिश्रा की मौत हो गई और तीन अन्य बिंदु के पति बृजभूषण मिश्रा (71 वर्ष), हेमलता मिश्रा (38 वर्ष) और राधेमोहन मिश्रा (35 वर्ष) घायल हो गए हैं.वहीं सात अन्य ट्रॉलियों के हवा में लटकने के बाद पुलिस ने उसमें सवार 21 यात्रियों को बचा लिया है.

डोंगरगढ़ क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) अजीत यादव ने बताया कि डोंगरगढ़ में लगभग 16 सौ फीट ऊंची बमलेश्वरी देवी पहाड़ी पर स्थित बमलेश्वरी मंदिर के लिए रोपवे के माध्यम से ट्रॉली चलाई जाती है.

इन छोटी ट्रॉलियों में यात्री मंदिर के करीब तक पहुंच सकते हैं. सोमवार को जब श्रद्धालु बमलेश्वरी देवी का दर्शन करके वापस लौट रहे थे तब केबल वायर अचानक नीचे आ गया. इससे एक ट्रॉली जमीन से टकरा गई. वहीं सात अन्य ट्रॉली हवा में लटक गईं .

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और जिला पुलिस बल के संयुक्त दल को रवाना किया गया.

पुलिस ने इस घटना में घायल यात्रियों को डोंगरगढ़ के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें राजनांदगांव भेज दिया गया. इलाज के दौरान बिंदु मिश्रा की मौत हो गई.

इस घटना में केबल ट्रॉली में फंसे 21 श्रद्धालुओं को सुरक्षा बलों ने बचा लिया है. यादव ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है. घटना के कारणों के बारे में पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

वहीं डोंगरगांव नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष तरुण हथेल ने आरोप लगाया कि रोपवे का रख-रखाव सही नहीं होने की वजह से यह हादसा हुआ है.