खैरागढ़. जिला सिन्हा कलार समाज के प्रतिनिधिमंडल ने नवपदस्थ कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रावल से सौजन्य मुलाकात कर समाज की गतिविधियों और विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों से उन्हें अवगत कराया। इस भेंट का उद्देश्य सामाजिक जागरूकता, उत्थान और प्रशासनिक सहयोग को लेकर संवाद स्थापित करना रहा।
जिला अध्यक्ष की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
समाज के जिला अध्यक्ष दीनदयाल सिन्हा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में विशेष आमंत्रित सदस्य बिसौहा राम सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद सिन्हा, जिला संरक्षक शिवराम सिन्हा, नर्मदा मंडल संरक्षक आनंद राम सिन्हा, जिला विशेष सलाहकार नरोत्तम सिन्हा, खैरागढ़ मंडलेश्वर कुंभ लाल सिन्हा, नर्मदा सचिव गुमान सिन्हा एवं जिला प्रचार मंत्री प्रेमलाल सिन्हा शामिल रहे।
समाज की गतिविधियों और योगदान से कराया अवगत
प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर चंद्रावल को समाज द्वारा शिक्षा, सामाजिक एकता, सांस्कृतिक संरक्षण और युवाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साथ ही, विभिन्न सामाजिक पहल व आयोजनों की विस्तृत जानकारी साझा की गई।
प्रशासनिक सहयोग का मिला आश्वासन
सिन्हा कलार समाज ने कलेक्टर से समाज के समग्र विकास में सहयोग की अपेक्षा जताई। इस पर कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रावल ने समाज के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन समाज की सकारात्मक पहलों के साथ हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।