ख़ैरागढ़. मनोहर गौशाला के मुख्य ट्रस्टी अखिल ( पदम् ) डाकलिया ने राज्यपाल वी.बी.हरिचंदन से सौजन्य मुलाकात की। डाकलिया ने मनोहर गौशाला में चल रहें रिसर्च की जानकारी राज्यपाल को प्रदान व गौशाला में आमंत्रित किया। कामधेनु माता के दर्शन के लिए ख़ैरागढ़ आने राज्यपाल ने सहमति प्रदान की।डाकलिया ने मनोहर गौशाला में निर्मित गौ अर्क, फसल अमृत, चरक ऋषि के अनुसार निर्मित गोबर की चटाई कामधेनू माता की फ़ोटो गोबर के गणपति व गौशाला की डिटेल बुक उन्हे प्रदान किए।
मानद सदस्य बनने की दी बधाई
डाकलिया ने छत्तीसगढ़ में भी एनिमल एंबुलेंस सेवा 1962 शुरू करने व अन्य सेवा हेतु संज्ञान किए पत्र के माध्यम से अन्य जानकारी साझा किए। जीवजंतु कल्याण बोर्ड पशुपालन व डेयरी मंत्रालय भारत सरकार के मानद प्रतिनिधि बनने पर राज्यपाल ने डाकलिया को बधाई दी। प्रदान किए प्राकृतिक खेती पर हो रहे मनोहर गौशाला के कार्यों की बहुत सराहना किए।