खैरागढ 00 ग्राम मदुराकुही में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मां कर्मा जंयती के अवसर पर गांव में शोभा यात्रा पश्चात् पुजा अर्चना के साथ अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू जिलाअध्यक्ष एंव सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव,अध्यक्षता विप्लव साहू सभापति जिला पंचायत राज. व विशिष्ट अतिथि विरेन्द्र साहू पूर्व विधायक गंडरदेही,गिरधारी लाल साहू तह.अध्यक्ष खैरागढ,भगत साहू कोषाध्यक्ष,कोदु राम साहू मंडल अध्यक्ष व धनी राम साहू मंडल सचिव, उत्तम सिन्हा सरपंच एवं धिरेन्द्र सिंह ग्राम पटेल के अतिथ्यि में संपन्न हुआ।इस अवसर पर ग्राम अध्यक्ष परस साहू, सचिव मनोहर साहू, संरक्षक प्यारे लाल साहू, सलाहकारगण गजानंद साहू, मकसुदन साहू, रामदास साहू, बिरसिंग साहू, गिरधारी साहू, सहित पार प्रमुख एंव बड़ी संख्या में ग्रामिणजन उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
मां कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डालतें हुए मां कर्मा के बताये रास्तों पर चलकर समाज में एक अदार्श प्रस्तुत करने का अवाहन किया गया और उन्होने कहा कि, मां कर्मा सिर्फ साहू समाज की ही नहीं सर्वसमाज की आराध्य हैं, ग्राववासियों की मांग पर जिला पंचायत निधी से समाजिक भवन में पेयजल सुविधा के लिये 1.00 लाख की घोषण एवं भवन मरम्मत के लिये 50 हजार रू. देने की घोषणा किया गया।
इस अवसर पर गंडरदेही के पुर्व विधायक साहू ने कहा कि, समाज में एक नई जागरूपता लाने पर जोर देतु हुये मां कर्मा जी के जंयती मनाना तभी सार्थक होगी। जब हम उनके दिखाये राह पर चलने की संकल्प लेकर आगे बढ़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने शिक्षा पर जोर देते हुए समाज के सभी युवाओं को नशा से दुर रहकर स्वालंबी बन कर समाज परिवार व देश की सेवा करने की अपील की।