ख़ैरागढ़ 00 कला अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से तीन दिवसीय कला पर्व की शुरूआत शुक्रवार 10 से 12 मार्च की शाम कला वीथिका मुक्ताकाशी मंच सभागार महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर रायपुर में हुई। समकालीन मूर्तिकार किशोर शर्मा ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि खैरागढ़ में अध्ययनरत कलाकारों सहित छत्तीसगढ़ में निरंतर कार्य करने वाले कलाकारों को लेकर इस त्रिआयामी कला पर्व की शुरूआत कला वीथिका में युवा कलाकारों की प्रदर्शनी से हुई।
कला पर्व का उद्घाटन प्रसिद्ध चित्रकार अखिलेश ने किया। इस दौरान कला परिषद के अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी, कला मर्मज्ञ निधीश त्यागी,भुवनेश और कलाकारों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रदर्शनी के संयोजक समकालीन चित्रकार हुकुम लाल वर्मा रहे। प्रतिभागी कलाकारों में चित्रकला में राधिका चौहान, निकिता साहू, कमलेश कुर्रे, निकिता नामदेव, निर्वेर साहू, बेबी प्रिया दीपक जुर्री, जीवेश कुमार साहू, रुपेश्वरी चंदेल, विदिशा जैन, पंकज यादव और चंद्रपाल पांजरे शामिल हैं।
वही मूर्तिकला में तृप्ति खरे, जितेंद्र साहू, विमल फुटान, बलदेव मंडावी, द्रोणवाशु और कुलेश्वर राम की कला देखी जा सकती है। इसी तरह ग्राफिक में सारिका गोस्वामी, वैभव यादव, नीलेश कश्यप, वेणु प्रिया, शालिनी गुप्ता अंकित लकड़ा व मनिंदर सिंह की कलाकृतियां प्रदर्शित रहे।