×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ - जगदीश कुमार Featured

खैरागढ़ 00 कलेक्टर जगदीश कुमार सोनकर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभाकक्ष जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । कलेक्टर ने  कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना गया । जो हमारे राष्ट्र निर्माण में सहायक अंग है । समाचार एक ऐसा संसाधन है जिससे कि हम अपने जिले में हो रही हलचल-गतिविधियों की जानकारी बहुत ही सरल माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुंचती है । समाचार पत्रों के माध्यम से ही हम अपनी समाज में फैल रही कुरीतियों, असमाजिक गतिविधियों पर विराम  जिला प्रशासन से आपसी समन्वय स्थापित कर लगाया जा सकता है ।शासन द्वारा जनहित में योजनाओं को संचालन किया जा रहा है । जिसे कि समाचार पत्रो, मीडिया के माध्यम से प्रत्येक नागरिकों तक सूचना का प्रसार हो सके । जिससे शासन की योजनओं का लाभ सभी वर्ग को प्राप्त हो सके ।


विवि में 25 को होगा स्वीप का आयोजन


प्रत्येक वर्ष की भांति नवीन खैरागढ़ छुईखदान गण्डई में 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय केम्पस 2 किया गया । प्रातः 11 बजे से स्वीप प्रोगाम के तहत मतदाता जागरूकता  जिला प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ प्रांरभ की जायेगी । जिले में मतदाताओं को मतदान जागरूता के प्रति ध्याानार्षण हेतु रंगोली, नुक्क्ड़ नाटक , कविता का आयोजन किया गया । इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी, टंकेश्वर साहू और प्रभारी अधिकारी जिला जनसम्पर्क डॉ. मक़सूद उपस्थित हुए।


ये रहे मौजूद


प्रेस सभा में पत्रकार सदस्य चैतन्य तिवारी बंटी हरिभूमि, अनुराग तुरे नवभारत, निलेश कुमार यादव नवप्रदेश, खिलेन्द्र नामदेव पत्रिका, आदित्य सिहं रफ्तार मिडिया, विजय प्रताप सिंह दैनिक भास्कर, दिनेश साहू डीएन न्यूज, किशोर सोनी मीडिया,याहिया नियाज़ी आज की जनधारा,ओमप्रकाश झा संबेरा संकेत,प्रदीप बोरकर आईएनएच संवाददाता,राजेन्द्र सिंह चंदेल सरस्वती संकेत,विनोद वर्मा सत्यमेव न्यूज़,सोमेश लहरे सीएनआई न्यूज, विनय जंधेल साधना न्यूज, यतेन्द्र सिंह मनोज चेलक हरिभूमि, विमल बोरकर एवं हर्षवर्धन रामटेके देशबंधु, शैलेश मिश्रा राजधानी रिपोर्टर, जितेंद्र कुमार यादव अमर स्तंभ, मिनेश बक्शी रागनीति,नितेश जैन नई दुनिया व अन्य पत्रकार सदस्य उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.