ख़ैरागढ़ 00 रविवार को खैरागढ़ में नागरिक एकता मंच के बैनर तले चित्रकला प्रतियोगिता कोविड नियमो का पालन करते हुए आयोजन किया गया। हर घर तिरंगा विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा कार्यक्रम की अतिथि रहीं। विधायक वर्मा ने कहा कि बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा,नीलांबर वर्मा,नदीम मेमन,शिरीष मिश्रा,शमसुल होदा खान,ज़हीन खान सहित अन्य मौजूद रहे।प्रधानपाठक दीपक नेवार लँझीयाटोला,जितेश जैन रहे । कार्यक्रम संचालन में चंद्रशेखर गुनी,यसवंत ठाकुर, और अशोक जंघेल रहे ।
मोमेंटो से किया पुरस्कृत
9 से 12 वर्ग में उत्कृष्ट कृतियों से विधि सिंह, भाविक राजपूत ,लावण्या सोनी और रुही वर्मा रहे । वही 1 से 5 वर्ग में सिद्धि दुबे, धान्या जंघेल, लीभा सोनी, उदय जयदेव अग्रवाल रहे। अक्ष सिंग,श्रद्धा जंघेल , तृप्ति पटेल और रेशम कुंजाम वर्ग 6 से 8 के श्रेष्ठ कृतियों में रहे। इन सभी को उत्कृष्ठ सृजनात्मक कला का मोमेंटो से पुरुस्कृत किया जाएगा ।
ये रहे निर्णायक
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ.रवि नारायण गुप्ता ग्राफिक्स विभाग डॉ छगेंद्र उसेंडी मूर्तिकला विभाग सहायक प्रध्यापक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ रहे ।