ख़ैरागढ़ 00 नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में जिले के समस्त मंडलो में युवा मोर्चा ने सफल आयोजन किया। जिले के समस्त मंडलो में प्रदेश में बढ़ते भ्रष्ट्राचार एवं अनियंत्रित अपराध के विरोध में भाजयुमो द्वारा साईकल रैली निकाल कर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नारे लगाते हुए भ्रमण किया। साथ ही भूपेश सरकार के घोषणा पत्र द्वारा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता की घोषणा पर 50 माह के बेरोजगारी भत्ता को युवाओं को 2500 प्रत्ति माह अनुसार 125000 प्रत्येक युवा को प्रदेश के भूपेश सरकार द्वारा रोके जाने की बात कही ,
जिला मुख्यालय में भी नगर के शीतला मंदिर से निकल कर गोल बाजार होते हुए ,पुराना बस स्टैंड से बाबा साहब अम्बेडकर चौक मे साईकल रैली का समापन किया गया ।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष घम्मन साहू , जिला महामंत्री रामाधार रजक , ग्रामीण मंडल प्रभारी विकेश गुप्ता , अनिल अग्रवाल , जिला मंत्री शशांक ताम्रकार,मंडल अध्यक्ष विनय देवांगन,सूर्य दमन सिंह,आशीष सिंह , जिला भाजयुमो अध्यक्ष आयश सिंह ,चंदन गिरी,रूपेन्द्र रजक ,कपिल बैद , नरेंद्र श्रीवास , शौर्यादित्य सिंह, निकेश सिंह ,मंजीत सिंह , अंकित तिवारी , त्रिलोक कोठले , हर्ष वर्मा , रवि मनिकपुरी , अनीश सिंह , सूरज देवांगन , व्यापारी मोटवानी , गौतम सोनी , प्रशांत कंडरा , वेदांत सिंह , ईश्वर एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।