ख़ैरागढ़ 00 सिकंदराबाद में आयोजित वंदे भारतम नृत्य उत्सव में गहिराटोला की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2023 के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। केंद्रीय संस्कृति विभाग के संयोजन में राष्ट्रीय मानसिक विकलांग संस्थान ऑडिटोरियम में 27 नवंबर को गहिराटोला की टीम ने पारंपरिक गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मौजूद पर्यटन संस्कृति व विकास मंत्री जी.किशन रेड्डी ने ख़ैरागढ़ के युवाओं की प्रस्तूति को सराहा। कार्यक्रम में तेलंगाना,आंध्र प्रदेश,महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़ की टीम ने शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया।
कलाकारों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
टीम लीडर टेकराम वर्मा के सानिध्य में उनकी टीम राजू छत्तीसगढ़िया,प्रमोद साहू, प्रमोद वर्मा,कुशल सुधाकर ,खुम्मन वर्मा खेमचंद ,पटेल विक्रम ,पटेल योगेंद्र धुर्वे ,भारतीय जंघेल, मंजूश्री साहू सर्वजीत बाम्बेश्वर, थाल साहू, ज्ञानेश्वर टांडया, वेदकुमार, पतंजलि ठाकुर शामिल हुए। इन सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।