NSUI की जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय नई कार्यकारिणी के गठन करने पर दी बधाई
खैरागढ़:खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के युवकांग्रेस जिला महासचिव नित्य शरण सिंह ने NSUI जिला अध्यक्ष सुमित जैन को NSUI की जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय नई कार्यकारिणी के गठन करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए यह बात कही के अध्यक्ष सुमित जैन के कुशल नेतृत्व में NSUI जिले भर में और भी सुदृण होगा।साथ ही नित्य ने अपने द्वारा सुझाए गए योग्य कार्यकर्ताओं के नामों को अध्यक्ष सुमित जैन द्वारा NSUI की जिला कार्यकरणी में प्राथमिकता से स्थान प्रदान करने के लिए सहृदय धन्यवाद व्यक्त किया है एवं समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाइयां एवं उज्ज्वल भविष्य को शुभकामनाएं दी है।