ख़ैरागढ़. जिला निर्माण के आयोजन को भव्य बनाने के प्रयास में प्रशासन ने आम लोगों को परेशान कर रखा हैं। कहीं भी तंबू ताने जा रहे हैं। तो सालों से विराजमान गणेश पंडालों की जगह भी बदल दी गई है। पूरे फ़तेह मैदान में चारों ओर डोम लगा दिया गया। दो दिन पहले ही पूरा मैदान प्रशासनिक कब्जे में है। दंतेश्वरी मंदिर के सामने वर्षों से विराजे भगवान गणेश के तिराहे को भी तोड़ दिया गया है। जिसकी वजह से संगठनों में गहरी नाराजगी है। इन सबके बीच सबसे आश्चर्यजनक और बेतुका आयोजन नया बस स्टैंड में हो रहा है। लोगों की निरंतर आवाजाही को दरकिनार सोमवार से ही पूरे बस स्टैंड में तंबू तान दिया गया है। एक की जगह दो मंच बनाए गए हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार यह आयोजन प्रशासनिक नहीं है। पर प्रशासन पूरी तरह से आयोजन के समर्थन में खड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री को खुश करने के चक्कर में प्रशासनिक अमले ने आम लोगों को परेशान कर रखा है।
फ़तेह मैदान में बड़ा आयोजन तो नया बस स्टैंड में तंबू क्यों ?
तंबू की वजह से आम लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियां बस स्टैंड में खड़े होने के बजाय मुख्य सड़क पर खड़ी हो रही है। जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। आख़िर जब फ़तेह मैदान में इतना भव्य आयोजन किया जा रहा है। उसके बावजूद नया बस स्टैंड में तंबू क्यों तान दिया गया है इसका जवाब किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के पास नहीं है।
होगा आयोजन,इसलिए ताना तंबू - ओएसडी
मामले पर ओएसडी डॉ. जगदीश सोनकर ने कहा कि बस स्टैंड में भी आयोजन होना है। इसलिए तंबू लगाया गया है।