The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
ख़ैरागढ़. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के कर्मचारी संगठनो ने केंद्र के समान 34% डीए व एचआर एक की मांग के साथ साथ शिक्षक (एल बी) सवर्ग कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति तिथि से त्रिस्तरीय क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान, पुरानी पेंशन योजना एवम सहायक शिक्षक की वेतन विसङ्गति दूर करने की मांग को सयोजक श्री अनिल शुक्ला के नेतृत्व मे समान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को ज्ञापन सोपा गया l ज्ञात हो कि वर्तमान मे राज्य के समस्त कर्मचारियों को त्री स्तरीय उच्चतर वेतनमान प्रचलित है।
10 वर्ष की सेवा अवधि मे प्रथम 20 वर्ष मे दुवीतीय तथा 30 वर्ष मे तृतीय समयमान वेतनमान दिया जा रहा है जबकि शिक्षक (एल बी) सवर्ग एक ही पद मे 24 वर्ष से अधिक सेवा अवधि पूर्ण कर ली है l
छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल शुक्ला ने कहा किकांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र मे 1998 से प्रथम नियुक्ति तिथि से शिक्षक (एल बी) सवर्ग को त्री स्तरीय क्रमोन्नत वेतनमान एवम अन्य शासकीय कर्मचारीयो को चार स्तरीय समयमान वेतनमान देने का वचन पत्र जारी किया था उन्हें 2023 के आम चुनाव पूर्व पुरा करने की मांग की है l
छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के उप प्रांतअध्यक्ष श्री मति निगार अंजुम खान, जिला अध्यक्ष सुरेश जैन, महासचिव एवम छ. ग. व्याख्याता (एल बी) संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह, सचिव सुनील गुनी, जिला सचिव जयप्रकाश साहू, कमलेश पटेल, संजय सिंह, श्रीमती रुखमणि वर्मा, अजय राजपूत विभाष पाठक, मोहन उपद्धाय, शशिभूषण शर्मा आदि अनिल शुक्ला के प्रयास की सराहना की है। तथा अन्य संगठनो से भी अपील की है कि शिक्षक एल बी की मांग का समर्थन करें और आवश्यक हुआ तो आंदोलन मे भी सहयोग करें।