
कल भा.ज.पा.किसान मोर्चा सोसाइटियों में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेगी
गंडई. भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के महामन्त्री युवा किसान नेता ने बताया कि कल किसानों के साथ भारतीय जनता पार्टी एवम किसान मोर्चा के पदाधिकारि पूरे जिले के सोसाइटी के माध्यम से गुणवत्ता हीन वर्मी कम्पोस्ट खरीदने की अनिवार्यता, रासायनिक खाद (DAP, यूरिया) की कमी एवम अन्य विषयों को लेकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगी। किसान नेता खम्हन ताम्रकर ने बताया कि किसानों को रासायनिक खाद के उठाव के समय वर्मी कम्पोस्ट खरीदना अनिवार्य कर दिया है। जो कि गुणवत्ता हींन अमानक है और प्रत्येक बोरी में वजन भी कम है जिसे किसानों को 300 रु बोरी में दिया जा रहा है ये किसानों के साथ अन्याय है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में DAP यूरिया की उपलब्धता सोसियटीओ में नही होने से किसानों को बाजार में अतिरिक्त कीमत में और नगद में लेना पड़ रहा है जिससे किसानों को आर्थिक क्षति हो रही है.. उन्होंने आगे बताया कि गत वर्ष धान के बदले अन्य फसल लेने वाले किसानों को प्रोत्साहन हेतु 10 हजार प्रति एकड़ देने की घोषणा सरकार ने किया था जिसका भुगतान राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से होना था जिसका की आज तक कोई अता पता नही है।
ऐसे विभिन्न किसानों की समस्याओं को लेकर कल पूरे जिले सहकारि समितियो में धरना प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास किया जायेगा। गंडई में सहकारी समिति गंडई (मंडी) प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया जायगा।