
डेढ़ सौ से ज्यादा ने किया रक्तदान
ख़ैरागढ़. जैन समाज के युवाओं की टीम ने महिला दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। आराधना भवन में आयोजित शिविर में कुल डेढ़ सौ से अधिक दानदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान के लिए समर्पित फनेन्द्र बैद और नागेश यदु के मार्गदर्शन में रक्तदान सम्पन्न हुआ। सकल जैन श्री संघ अध्यक्ष कमलेश जैन व व्यापारी संघ अध्यक्ष अशोक मुणोत ने युवाओं को इस पहल को सराहा । साथ ही तरह की सकारात्मक गतिविधियों से निरन्तर जुड़े रहने की सीख दी। आयोजित रक्तदान महोत्सव में अलग सामाजिक संगठनों के लोग भी रक्तदान करने पहुंचें। और सभी ने अपनी भागीदारी निभाई। आयोजन को लेकर चमन डाकलिया ने बताया कि बेहद कम समय में ही बड़ी संख्या में साथीगण रक्तदान के लिए इकट्ठे हुए जो उत्साहित करने वाला है।

किया गया सम्मानित
शिविर के दौरान ही सकल जैन श्री संघ,युवा भक्त मंडल,फनेन्द्र बैद व नागेश यदु को सम्मानित भी किया गया।