The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
चौकी विजयनगर, थाना रामानुजगंज क्षेत्र के ग्राम महावीर गंज के करीब 1300 एकड़ भूमि को शासकीय कर्मचारी से मिली भगत कर शासकीय दस्तावेज/अभिलेख में छेड़छाड एवं काट छांट कराकर क्षेत्र के 09 लोगों के द्वारा अपने-अपने नाम दर्ज करा लिया गया था। प्रार्थी विवेक चंद्रा डिप्टी कलेक्टर प्रभारी तहसीलदार तहसील रामानुजगंज, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के लिखित रिपोर्ट पर चौकी विजयनगर में अपराध क्रमांक 188/2020 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि0 दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Also read: राजधानी में गांजा में इस्तेमाल होने वाले रोलिंग पेपर पर जल्द प्रतिबंध, नजरें हुक्का बार पर भी
मामले की गंभीरता को मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा रतन लाल डांगी, कलेक्टर जिला बलरामपुर श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर प्रशांत कतलम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज नितेश गौतम के मार्गदर्शन में विवेचना प्रारंभ किया गया दौरान विवेचना पाया गया कि 1. मोइनुद्दीन आ0 रहीम पुराना खसरा नम्बर 2278/1 रकबा 90.70 एकड़, 2. जान मोहम्मद आ0 कलम मिया पुराना खसरा नम्बर 2278/4 रकबा 94.40 एकड़, 3. खेलावन आo चोवा पुराना खसरा नम्बर 2278/6 रकबा 98.40 एकड़, 4. श्रीमती मंगरी पत्नी मो0 अली पुराना खसरा नम्बर 2278/5 रकबा 94.10 एकड़, 5. रसूलन पत्नी मो० हुसैन पुराना खसरा नम्बर 2278/7 रकबा 98.30 एकड़, 6. गुलाम नबी आO जसमुदीन 2278/1 रकबा 90.70 एकड़, 7. या मोहम्मद आ0 कादीर पुराना खसरा नम्बर 26/3 रकबा 94.20 एकड़, 8 सागर आo ढूपा पुराना खसरा नम्बर 1389/20 रकबा 94.20 एकड़ एवं 9. इसहाक आ0 नान्हू मिया पुराना खसरा नम्बर 1389/19 रकबा 94.93 एकड़ सभी निवार ग्राम महावीर गंज रामानुजगंज के द्वारा ग्राम महावीर गंज में स्थित भूमि का पट्टा नहीं होते हुए भी फर्जी तरिके से संबंधितों के द्वारा मनोहर प्रताप सिंह भृत्य से साठ गांठ कर पुनरीक्षण प्रकरण क्रमांक 11/अ-53/2007-08 तैयार कर शासकीय मद की भूमि को अपने नाम दर्ज करा लिया था साथ ही साथ अभिलेखागार में पदस्थ उमाशंकर पाण्डेय सहायक वर्ग 03 के साथ मिलकर कूटरचित तरिके से जिला अभिलेखागार में उपलब्ध अधिकार अभिलेख वर्ष 1954-55 में काट छांट कर अपना नाम दर्ज कर लिया गया था।
Also read: छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI के प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव का रायपुर आगमन
सक्षम अधिकारी के द्वारा उक्त अभिलेखों को कूटरचित पाये जाने पर तत्काल निरस्त कर दिया गया है। पुनरीक्षणकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत पुनरीक्षण प्रकरण क्रमांक-11/अ-63/2007-08 एक फर्जी पुनरीक्षण प्रकरण है, जो कि न्यायालय अपर कलेक्टर-रामानुजगंज के राजस्व मामलों की दायरा पंजी में दर्ज नहीं हुआ है। जांच अधिकारी डिप्टी कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंण का जांच रिपोर्ट का अवलोकन करने उपरांत संबंधित व्यक्तियों द्वारा फर्जी तरीके से मनोहर प्रताप सिंह (जिला कार्यालय-बलरामपुर) तथा उमाशंकर पाण्डेय सहायक वर्ग-03 (तहसील कार्यालय-वाड्रफनगर) के साथ सांठ-गांठ कर उक्त फर्जी पुनरीक्षण प्रकरण तैयार करवाया गया है जो जांच अधिकारी के द्वारा जांच रिपोर्ट के कडिंका 15 मे निष्कर्ष में सभी 09 पक्षकार एवं मनोहर प्रताप एवं उमाशंकर पाण्डेय के द्वारा आपराधिक कृत्य किये जाने के कारण दण्डात्मक कार्यवाही करने की अनुशंसा की गई है।
Also read: पिछले 9 महीनों में 1,500 से अधिक बलात्कार के केस दर्ज हुए, राहुल और प्रियंका गांधी आए छत्तीसगढ़
अतः उपरोक्तानुसार संबंधित कुल 09 व्यक्तियों एवं मनोहर प्रताप सिंह भृत्य (जिला कार्यालय-बलरामपुर) तथा उमाशंकर पाण्डेय सहायक वर्ग-03 (तहसील कार्यालय-वाड्रफनगर) द्वारा शासकीय संम्पति के संबंध में दस्तावेजों में कटरीना/अभिलेखों से छेड़छाड़ तथा छल कर ग्राम महाराजगंज के शासकीय मद की भूमि करीब 1300 एकड़ को अपने-अपने नाम पर दर्ज करा लिये हैं। मामला गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर के द्वारा प्रकरण की विवेचना के लिये अनुविभागीय अधिकारी महोदय रामानुजगंज के मार्गदर्शन में स्पेशल टीम का गठन कर थाना प्रभारी रामानुजगंज निरीक्षक सुरेन्द्र उके व चौकी प्रभारी विजयनगर उप निरी. विनोद पासवान को मामले की विवेचना के लिये निर्देशित किया गया। दौरा विवेचना उक्त आरोपीगण 1. मनोहर प्रताप सिंह पिता राम सिंह उम्र 44 वर्ष ग्राम मितगई, 2. मोइनूदीन पिता रहीम उम्र वर्ष ग्राम गम्हरिया, 3. खेलावन यादव पिता चोवा यादव उप्र 70 वर्ष ग्राम गम्हरिया, इसहाक अंसारी पिता स्व. नान्हू अंसारी उम्र 72 वर्ष ग्राम विजयनगर, 5. गुलामनबी पिता जसमुदीन उम्र 70 वर्ष ग्राम महाराजगंज, सभी चौकी विजयनगर, थाना रामानुजगंज छ.ग. को गिरफ्तार किया गया