खैरागढ़. ऑल इंडिया कराते डू फेडरेशन द्वारा 32वीं ए आईं .के. एफ नेशनल कराते चैंपियनशिप का आयोजन ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न राज्यों के लगभग 800 खिलाड़ी भाग लिये। इस चैंपियन शिप में सर्वाधिक पदक जीतकर उत्तर प्रदेश प्रथम व मध्य प्रदेश, दिल्ली क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे।
चैंपियनशिप के दौरान आयोजित फेडरेशन के सामान्य सभा में छत्तीसगढ़ कराते संघ के सचिव अजय साहू ने भाग एवं 33 वीं राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप का आयोजन छत्तीसगढ़ में करने का प्रस्ताव रखा। इस चैंपियनशिप के पूर्व रेफरी सेमिनार व परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश के मोहम्मद नियाज का चयन हुआ। खिलाड़ियों के रायपुर आगमन पर मंगलवार को रेलवे स्टेशन में बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ियों को मिले सफलता पर छत्तीसगढ़ कराते संघ के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष ओ पी शर्मा, कमलेश देसाई, विवेकानंद भट्टाचार्य, योगेश राज कोटिया, नेहा पुरोहित ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इन खिलाड़ी कांस्य व रजत पदक
प्रदेश के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 रजत व 6 कांस्य पदक जीते बालक वर्ग के व्यक्तिगत काता और फाइट में छत्रपाल साहू, पवित्र सोनकर, हर्ष अवस्थी बालिका वर्ग में कुमुद दौडिया तथा पुरुष वर्ग टीम काता में अभिषेक पांडे, भविष्य श्रीगंगे, संदीप ने फाइनल मुकाबले में कुछ अंक से पिछड़ कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। वहीं हर्ष अवस्थी भविष्य श्रीगंगे रणवीर सिंह ठाकुर ने व्यक्तिगत वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बालक वर्ग के टीम काता में हर्ष अवस्थी, अभिषेक व्यास, पवित्र सोनकर तथा बालिका वर्ग 18 वर्ष से अधिक टीम काता में नेहा खुटी, भूमिका ठाकुर, ट्विंकल दौडिया ने कांस्य पदक प्राप्त किया