जशपुर: जिले के आस्ता में सोमवार शाम से ही दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो गयी है।
दो पक्षो में तनाव का कारण मवेशी तस्करी बताया जा रहा है। मवेशी तस्करी को लेकर कल शाम को आस्ता थाना से लगे अंमगाँव के पास पिकअप में गाय और बछड़ा ले जाते ग्रामीणों ने पकड़ लिया और ड्राइवर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी थोड़ी देर में ड्राइवरअपने गाँव खमली चला गया और गाँव वालों को मार पीट की घटना बताई।
ड्राइवर की बात सुनते ही खमली गाँव के युवक बौखला गए और ड्राइवर के साथ जहां मार पीट हुई थी ।उस बस्ती में पहुंचकर उनके साथ भीड़ गए जिन्होंने ड्राइवर को मारा था। कहा जाता है कि दोनो पक्ष में जमकर भिड़ंत हई लेकिन सुबह होते होते इस मामले से साम्प्रदायिक रंग ले लिया और सुबह से ही आस्ता थाने में भीड़ जमा होने लगी।
पूर्व आजाक मंत्री गणेश राम भगत 3-4गाँव के ग्रामीणों का प्रतिनिधत्व करते हुए थाने में डटे है और दूसरे समुदाय के युवको को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
इधर इस मामले में जशपुर एसडीओपी राजेन्द्र परिहार ने बताया कि खमली गाँव के युवको के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो जाएगीं।माहौल को शांत करने की कोशिश की जा रही है।