×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

CORONA BREAKING :इमरजेंसी, होम आइसोलेशन और एंबुलेंस के लिए घर बैठे मिलेगी सेवा ; रायपुर जिला प्रशासन ने जारी किए नंबर Featured

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मरीजों को 24 घंटे सुविधा मिलेगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए टेलीफोन और मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर घर बैठे कॉल कर इमरजेंसी, होम आइसोलेशन और एंबुलेंस की सेवा ले सकेंगे।

Also read: BREAKING: महादेव घाट के पास नदी में तैरता मिला युवक का शव, पुलिस को खुदकुशी की आशंका

जिला प्रशासन की ओर से इमरजेंसी सेवाओं के लिए कलेक्टर ऑफिस स्थित आपातकालीन सहायता केंद्र बनाया गया है। इसके नंबर 0771-2445785 पर तबीयत खराब होने या अन्य जानकारी के लिए कॉल किया जा सकता है। वहीं होम आइसोलेशन के लिए 7566100283 और दक्ष कमांड सेंटर 0771-4320202 पर संपर्क किया जा सकता है।

होम आइसोलेशन वाले मरीजों को आपात स्थिति में जिला प्रशासन ने सुबह और शाम के लिए अलग-अलग अधिकारियों के नंबर दिए हैं। सुबह 6 से शाम 6 बजे तक एओ लारी, उप संचालक के मोबाइल नंबर 9406346840 और डीके सिंह, उप संचालक मत्स्य पालन के मोबाइल नंबर 8839778979 पर संपर्क कर सकते हैं।

Also read: BREAKING: करोड़पति कारोबारी ने की आत्महत्या, अपार्टमेंट की चौंथी मंजिल से कूदकर दे दी जान.

वहीं शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक परियोजना अधिकारी हरिकृष्ण जोशी के मोबाइल नंबर 9525543148 और एस जोसेफ, सहायक परियोजना अधिकारी के नंबर 9826123957 पर संपर्क किया जा सकता है। होम आइसोलेशन में इमरजेंसी होने पर अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस व्यवस्था के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 
Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.