×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

जे.ई.ई.मैन्स परीक्षा में सफलता पाने वाले जशपुर जिले के 42 विद्यर्थियो को संसदीय सचिव यूडी मिंज ने दी बधाई Featured

जशपुर: छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं विधायक श्री यूडी मिंज ने जशपुर जिले के 42 विद्यर्थियो के जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा क्वालीफाई करने परदी बधाई दी है और सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

संसदीय सचिव एवं विधायक यूडी मिंज ने कहा कि जशपुर जिले के लिए यह उपलब्धि ऐतेहासिक है जहाँ से 42 बच्चों ने जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा क्वालीफाई किया है। उन्होंने कहा कि खनिज न्यास निधि से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के भी 19 बच्चों ने जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा क्वालीफाई कर जिले को गौरवान्वित किया है । उन्होंने क्वालीफाई करने वाले छात्र - छात्राओ का नाम है: महेन्द्र बेहरा, नीता सिंह, नमिता दास, अनुप भगत, ललिता पैंकरा, अनमोल टोप्पो, सूरज पैंकरा, सुनैना खलखो, पूर्णिमा पैंकरा, उमेश कश्यप, रूस्तम मिंज, लोकेश कश्यप, रोजमेरी तिर्की, , शेखर सारथी ,आरती भगत , विराज गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्षन कर जे.ई.ई. की परीक्षा क्वालीफाई करने पर बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

संसदीय सचिव एवं विधायक श्री यूडी मिंज ने जे ई ई मेंस की सफलता के लिए जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर महादेव कावरे , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर के.एस. मंडावी, जिला शिक्षा अधिकारी एन.कुजूर ,संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा,शिक्षक प्रमोद यादव , अभिषेक आनंद, विशाल पाण्डे, मुकेश वर्मा, अश्विनी सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, ममता सिन्हा, मनीषा भगत, गजेन्द्र साहु, राजेन्द्र प्रेमी, प्रभात मिश्रा, अवनीश पाण्डे, शांति कुजूर, मानसिंह खाण्डेय, नरेश मिश्रा, दीपक महतो, दिलीप राम, प्रदीप नायक एवं रंजन भारती को भी उनकी मेहनत के अनुरूप परिणाम देने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है।

 

Also read: छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग में कोरोना विस्फोट जहां संचालक से लेकर चपरासी तक हैं कोरोना संक्रमित

संसदीय सचिव एवं विधायक यूडी मिंज ने कहा कि मेरा विश्वास है कि जिले की प्रतिभाऐं कुशल मार्गदर्शन में सफलता के शिखर तक पहुंचेगी और जशपुर जिले के साथ अपने गाँव समाज का नाम भी रौशन करेंगी उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि यह साबित करती है एक सार्थक सोंच मनुष्य की दिशा और दशा बदल सकती है जब एक छात्र या छात्रा सफल होती है तो इससे न केवल उनका क्षमता विकास होता है बल्कि देश और समाज का विकास होता है आर्थिक रूप से मजबूत होकर देश के विकास में एक मजबूत कड़ी बनते हैं यह एक बहुत ही खुशी का असर है जो हमें गौरान्वित भी करता है और सभी को प्रेरणा भी देता है।

Also read: आवेदन नहीं आने पर रविवि ने फिर एक बार बढ़ाई प्रवेश की तिथि

संसदीय सचिव एवं विधायक यूडी मिंज बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से कुनकुरी में भी संकल्प शिक्षण संस्थान का शुभारंभ हो गया है जो आने वाले समय में एक बेहतर परिणाम देगा और पूरे प्रदेश भर में नाम स्थापित करेगा इसके लिए सभी ने प्रयास किया है मैं उनको भी धन्यवाद देता हूं ।

डी एम एफ का हो रहा सदुपयोग

खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के 19 छात्र-छात्राओं ने माह सितम्बर 2020 में आयोजित जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा क्वालीफाई की है । संकल्प शिक्षण संस्थान से सितम्बर 2020 मे आयोजित जे ई ई मेन्स की परीक्षा मे कुल 33 बच्चे बैठे थे जिसमे से 19 बच्चे क्वालीफाई किया है।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 
Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.