रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी में छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक से जमकर मारपीट की और फिर उसे चाकू मार दिया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक के साथ मौजूद युवतियों ने पुलिस को सूचना दी। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम की है।
संतोषी नगर निवासी शेख अकबर अपनी परिचित युवतियों के साथ वीआईपी रोड स्थित ऊर्जा पार्क घूमने के लिए गया था। वहां से वे शाम को लौट रहे थे। पार्क के पास ही दो बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और युवतियों से छेड़छाड़ और कमेंट करने लगे। इस पर अकबर ने विरोध किया, तो बात बढ़ गई।
आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने पहले तो अकबर को जमकर पीटा और फिर चाकू मारकर भाग गए। अचानक हुई इस घटना से युवतियां घबरा गईं। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। हमला करने वाले युवक मौदहापारा और श्यामनगर के बताए जा रहे हैं।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।