×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

केसीजी पुलिस ने जिले में हो रही चोरियों के सरगना सहित गिरोह को माल सहित पकडकर चोरो के गिरोह का किया पर्दाफाश              Featured

 

खैरागढ़ 00थाना खैरागढ़ क्षेत्र में विगत एक वर्ष से अज्ञात चोरो द्वारा दोपहर एवं रात्रि में सूने घरो एवं दुकानो में घुस कर चोरी करने की घटनायें लगातार हो रही थी, जिसमें वर्तमान दिनांक तक चोरी के आरोपियों की लगातार पता तलाश किया जा रहा था। इस दौरान नव पदस्थ श्रीमान पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारीयों का क्राईम मीटिंग लेकर हरहाल में चोरी की घटनाओं को रोकने एवं अज्ञात चोरो को पकड़ने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय एवं अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के दिशा निर्देश पर पुलिस चौकी जालबांधा प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा लहरे के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया एवं क्षेत्र के संदेही व्यक्तियों से लगातार पुछताछ कर मुखबीर लगाया गया जिसके परिणाम स्वरूप संदेही अभिषेक साहू पिता ईश्वरी साहू उम्र 18 साल साकिन ग्राम करमतरा को चोरी की घटनाओ के संबंध में कड़ाई से पुछताछ करने पर उसके एवं गिरोह के सदस्यो द्वारा पुरे खैरागढ़ क्षेत्र में होने वाली चोरी की घटनाओं में शामिल होना एवं दोपहर एवं रात्रि के समय में सुने घरो का ताला तोडकर सोने चांदी एवं नगदी रकम, धान के कट्टो सहित लाखो की चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया। और घटनाओ में शामिल आरोपियों जिनमें नाम 1. अभिषेक साहू पिता ईश्वरी साहू उम्र 18 साल साकिन ग्राम करमतरा 2. मकसुदन साहू पिता बनबोध साहू उम्र 20 साल साकिन करमतरा 3. अजय सेन पिता राजू सेन उम्र 19 साल गा्रम करमतरा 4. पिन्टु साहू उर्फ धनेश्वर साहू पिता प्रेमलाल साहू उम्र 19 साल ग्राम करमतरा, 5.गौतम जैन पिता शीतल जैन उम्र 36 साल साकिन ज्वेलरी दुकान खैरागढ़ (सोना चांदी खरिददार) 6.अश्वन धनकर पिता आत्माराम धनकर उम्र 33 साल साकिन बिजलदेही (धान खरिददार) 7.टाली उर्फ नितेश विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 21 साल साकिन कोहका भिलाई 8.अपचारी बालक का होना बताकर सभी आरोपियों से पृथक पृथक (1).एक सोने का 1.5 तोले का हार (2).तीन मंगलसूत्र, (3).तीने सोने का पत्ति (4).2 नग सोने का लॉकेट, (5).सोने का तीन बाली, (6).10 सोने का गेहू दाना (7). दो नग सोने का झुमका (8).12 नग चांदी का पायल (9).तीन चांदी का बड़ा करधन, (10)13 जोड़ी बिछिया (11)., चांदी का बाल खुल (12).चंादी का चाबी का गुच्छा, (13).एक नग चांदी का चैन, (14) तीन नग चांदी का बाल क्लीप, (15).24 धान का कट्टा (16). 02 नग मो0सा0 (17).एक नग रेंजर सायकल, (18).नगदी रकम 26 हजार रूपये (19). एक नग मोबाईल (22). चांदी का कड़ा कुल जुमला लगभग 06 लाख रूपये की संपत्ति आरोपियों से बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा शरहदी जिलो के थानो में भी चोरी की घटनायें कारित किये गये है इस संबंध में शरहदी थानो से संपर्क किया जा रहा है। 

 

उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी उपपुलिस अधीक्षक प्रतिभा लहरे,थाना प्रभारी थाना खैरागढ़ निरीक्षक राजेश देवदास, बिरेन्द्र चन्द्राकर आरक्षक , सियाराम धुर्वे, रघुनाथ सिदार, आर. सूरज शर्मा, केशव चन्द्रवंशी, साइबर टीम सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह, आशीष वर्मा, कमलेश श्रीवास्तव , त्रिभुवन यदु, कमलकांत, चंद्र विजय , सत्यनारायण साहू, जयपाल का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

Rate this item
(1 Vote)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.