The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
एसपी सहित समाजसेवियों व अभिभावकों ने की सराहना
खैरागढ़ 00 नगर में संचालित अल्फा नेशनल मॉडल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में जिला पुलिस कप्तान सुश्री अंकिता शर्मा मौजूद थी वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शांतिदूत संस्था के संयोजक अनुराग शांति तुरे व समाजसेवी शमशुल होदा खान, याकूब खान, मनोहर सेन, संस्था के छात्रों के अभिभावकगण डॉ.घनश्याम ढेकवारे, कपिनाथ महोबिया, अरमान उल हक, जयप्रकाश देवांगन सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
समसामयिक व ज्वलंत मुद्दों पर छात्रों ने किया प्रदर्शन
विज्ञान प्रदर्शनी में संस्था के छात्र-छात्राओं ने समसामयिक व ज्वलंत मुद्दों पर मॉडल प्रदर्शन किया. छात्रों ने चंद्रयान-3, ज्वालामुखी विस्फोट, वर्षा चक्र क्रम और अलग-अलग तरह से होने वाले हानिकारक प्रदूषण जैसे अहम व ज्वलंत मुद्दों पर अपनी मॉडल प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया, जिसे एसपी सहित सभी ने सराहा. एसपी अंकिता शर्मा ने प्रदर्शनी में शामिल छात्रों से कहा कि पढ़ना जरूरी है, खेलना भी जरूरी है और खुश रहकर रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेना भी जरूरी है, उन्होंने छात्रों व अभिभावकों से नव वर्ष के अवसर पर 1 जनवरी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की. शांतिदूत संस्था के संयोजक अनुराग शांति तुरे ने वर्तमान समय में विज्ञान की अहमियत, भारत के वैज्ञानिक पहलु और छात्रों की प्रदर्शनी से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हुए छात्रों को और बेहतर कार्यों के लिये प्रोत्साहित किया. आयोजन में संस्था की प्रिंसिपल नुसरत बानो कुरैशी, शिक्षिका रौशनी निर्मलकर, श्रेया सिंह, श्वेता यादव, प्रीति वर्मा, रोमा निर्मलकर, रूपा यादव, नफीसा बानो मेमन, नौशीदा अली सहित लेखा देवांगन व सोनी देवांगन का सराहनीय योगदान रहा.