खैरागढ़ 00 जिला पंचायत राजनांदगांव के सहकारिता सभापति विप्लव साहू ने स्कूल और आंगनबाड़ी सेंटर्स में दौरा किया। उन्होंने स्टॉफ से केंद्रों का हाल जाना, छात्रों को पढ़ाया, बातचीत की और बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन भी किया। प्राथमिक शाला टेकापार, प्राथमिक शाला कलकसा, प्राथमिक शाला गातापार और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। बच्चों को पढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने भविष्य के लिए सबसे अधिक हम स्वयं जिम्मेदार होते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग समाज और दुनिया को दोष देते हुए अपना जीवन निकाल देते हैं। मनोरंजन से आज तक किसी का जीवन सुदृढ़ नही बना है, जबकि ज्यादातर समय हम मनोरंजन में खपा देते हैं। हर दिन को बेहतर व्यक्तित्व और भविष्य निर्माण में लगाते हुए आदमी को अपनी समस्याओं का निवारण स्वयं करना चाहिए।
सभापति ने छात्रों से वार्तालाप, पढ़ाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने अच्छी व्यवस्था पर सम्बंधित स्कूल आंगनबाड़ी स्टॉफ की प्रशंसा की और जहां पर कमी महसूस हुई वहां पर प्रबंधन को ठीक करने के निर्देश दिए।