हो राम नाम की गूंज
ख़ैरागढ़ 00 धर्मयात्रा के 91 वां पड़ाव में श्री राम जन्मभूमि में मंदिर लोकार्पण अवसर को भव्य रूप से मनाने की अपील की। धर्मयात्रा प्रमुख भागवत शरण सिंह ने कहा कि सैकड़ों वर्ष बाद भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। जिसमें 22 जनवरी को प्रभु श्री रामलला विराजमान होंगें। इस अवसर पर हम सभी को अपने नगर और गांव को अयोध्या बनाना है। यह प्रत्येक सनातनी हिंदू का दायित्व है कि गाँव - गाँव व गली - गली में राम नाम की गूंज हो। घर - घर भगवा लहराए और घर - घर में मंगल दीप जलें इसे सामूहिक रूप से सुनिश्चित करना होगा। भागवत शरण ने कहा कि बीते 2 वर्षों से धर्मयात्रा के माध्यम से धर्म संरक्षण का सामूहिक प्रयास किया गया। मंदिरों में सामूहिक सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ की पहल की गई । जगन्नाथ सेवा समिति के संयोजन में छुईखदान क्षेत्र में धर्मयात्रा इस पड़ाव तक पहुंचीं।
सुंदरकांड के सामूहिक पाठ में हुए सैकड़ों शामिल
छुईखदान राज महल परिसर में भगवताचार्य नयन कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में भागवत कथा पंडाल में अभिजीत मुहूर्त में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में सैकड़ों की संख्या में छुईखदान नगरवासी शामिल हुए।आचार्य नयन कृष्ण शास्त्री ने भी बीते 2 वर्षों से धर्म जन जागरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को सराहा।
बांसुरी वादन ने मोहा मन
पाठ के दौरान छात्र कलाकार छन्नूदास ने अपने बांसुरी वादन से पाठ में शामिल जनों का मन मोह लिया। पहला अवसर था जब सुंदरकांड के पाठ के साथ बांसुरी वादन किया गया।
पाठ में हुए शामिल
पाठ में छुईखदान रियासत के छोटे राजा देवराज किशोर दास सहित जगन्नाथ सेवा समिति के संजीव दुबे,आदित्यदेव वैष्णव,उत्तम दशरिया,आशीष वर्मा,पुखराज जंघेल,राहुल यादव सहित अन्य शामिल रहे।