ख़ैरागढ़ 00 पुलिस अधीक्षक केसीजी अंकिता शर्मा ने विधानसभा 2023 के मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम वेयर हाऊस पिपरिया का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। दिनांक 03 दिसंबर को विधानसभा चुनाव मतगणना में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने हेतु अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मतगणना दिवस को यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया। स्ट्रांग रूम सुरक्षा में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियो को सतर्कता बरतने हेतु हिदायत दिया गया। इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई ल प्रशांत खाण्डे, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) प्रदीप येरेवार, उप पुलिस( प्रशिक्षु )चौकी प्रभारी जालबांधा प्रतिभा लहरे, के देव राजू रक्षित निरीक्षक, निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे, आलोक साहू, शिवशंकर गेंदले व जिला प्रशासन के अधिकारी एडीएम दशरथ राजपूत, एसडीएम खैरागढ़ प्रकाश राजपूत उपस्थित थे।