खैरागढ़/छुईखदान 00 विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के सुचारू क्रियान्वयन के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक शोभन सूत्रधार ने गुरुवार को जिले मदिरा दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भंडारकक्ष और स्टॉक पंजी का निरीक्षण किया और निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक शोभन सूत्रधार ने देशी और विदेशी मदिरा दुकान छुईखदान का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि दुकान का नियमानुसार संचालन और संधारण करें।
व्यवस्थित संचालन हेतु किया निरीक्षण
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मदिरा दुकान के व्यवस्थित संचालन हेतु प्रेक्षक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता नही पाई गई। दुकान के आसपास स्वच्छता बनाए रखने संचालक को निर्देशित किया गया। व्यय प्रेक्षक के द्वारा देशी व विदेशी मदिरा दुकान छुईखदान के निरीक्षण के दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी सहित दुकान संचालक और स्टॉफ उपस्थित थे।