खैरागढ़ 00 कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ तथा डोंगरगढ़ (आंशिक) 74 के लिए मतदान दिवस 7 नवंबर दिन मंगलवार को मतदान संपन्न कराने के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया है। मतदान दिवस 7 नवंबर 2023 दिन मंगलवार को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 (ख) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए खैरागढ़- छुईखदान - गंडई के संपूर्ण जिला क्षेत्र में स्थित शासकीय संस्थाओं, कार्यालयों, कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में कार्यरत कर्मचारियों को संवैतनिक अवकाश की मंजूरी प्रदान की गई है। अत: जिले के सभी शासकीय संस्थाओं कार्यालय एवं कारोबारी, व्यवसाय औद्योगिक उपक्रम, उक्त निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।