×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

ब्राइट स्पार्क में हुआ गरबा नाइट्स का आयोजन Featured

ख़ैरागढ़ 00 ब्राइट स्पार्क एकेडमी में गरबा / डांडिया का आयोजन शहर का जाना पहचाना स्कूल ब्राइट स्पार्क एकेडमी में नवरात्री में माँ दुर्गा की आराधना करने  गरबा व डांडिया नाइट का  आयोजन किया गया था। 17 अक्टूबर को मंगलवार की शाम स्कूल कैंपस रंग- बिरंगी लाइट एवं डी. जे. की धुन पर : थिरकने के लिए सभी बच्चों व उनकी माताओं को आमंत्रित किया गया था। सबसे पहले माँ दुर्गा के सामने दीप  प्रज्जवलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर रायपुर, रीजन की मैनेजिंग डायरेक्टर दीपा वर्मा, शालिनी शर्मा, स्कूल की डायरेक्टर  हरप्रीत' कौर सुरी व प्रिंसिपल अमिता श्रीवास्तव,एकता यादव उपस्थित थे। 


बच्चों ने किया डांडिया


मुख्य अतिथी के स्वागत में सर्वप्रथम क्लास 1-2 के बच्चों के द्वारा डांडिया किया गया। बहुत ही मनमोहक ड्रेस में सजे-धजे बच्चे अनायास ही देखने को मजबूर कर रहे थे। उसके बाद स्कूल की शिक्षिकाओं के द्वारा गरबा किया गया। सभी पारंपरिक परिधान में सजे एक अलग ही छटा बिखेर रहे थे तत्पश्चात सभी महिलाओं को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। सभी ने डी. जे की धुन पर ऐसा गरबा किया मानो लग रहा था कि सारा गुजरात थोड़े समय के लिए ब्राइट स्पार्क के प्रांगड को अपने मे समेट लिया हो।


कार्यक्रम की खासियत


ये थी कि प्रतियोगिता को एक विशेष टाइटल दिया गया। बेस्ट गरवा प्रिंस, बेस्ट गरवा प्रिसेंस, ड्रेसअप, हेयर स्टाइल वालों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिकाऐं लतिका श्रीवास्तव , ध्वनि, तेजस्विनी, अरसिया, रिया, अलकमा, नेहा, जागृति एवं द्विपृका महत्तवपूर्ण योगदान रहा। सभी महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.