खैरागढ़ 00 विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू रूप से संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक 1998 कैडर के आईएएस नर्मदेश्वर लाल प्रमुख सचिव बिहार शासन का आगमन जिला मुख्यालय में गुरुवार को हो चुका है। आते ही लाल ने कलेक्टर सहित निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए।
निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराएं सम्पन्न
सामान्य प्रेक्षक नर्मदेश्वर लाल ने जिला के निर्वाचन अधिकारियों की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं। इस दौरान कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने जिले की निर्वाचन संबंधी सामान्य जानकारी की फोल्डर सौंपते हुए की गई तैयारियों से अवगत कराया। बैठक में लाल ने उपस्थित अधिकारियों से निर्वाचन संबंधी जरूरी चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। सभी नोडल अधिकारी, उडनदस्ता दल, स्थीतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल एवं वीडियो अवलोकन दल सहायक व्यय प्रेक्षकए एकाउंटिंग टीम तथा जिला अंतर्गत शिकायत एवं नियंत्रण कक्ष की जानकारी ली।एमसीएमसी टीम को इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में प्रकाशित प्रसारित होने वाले पेड न्यूज पर निगाह रखने के लिए निर्देशित किया गया।
रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष का किया निरीक्षण, स्क्रूटनी में होंगे उपस्थित
सामान्य प्रेक्षक लाल ने शुक्रवार को रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने घोषणा हेतु माइक सेट और समय अवलोकन हेतु डिजिटल घड़ी लगाने के निर्देश दिए। जिस पर अविलंब आदेश का पालन कर लिया गया। कक्ष में उपस्थित होकर नामांकन प्रक्रिया को परखा और प्रत्येक 10 मिनट में माइक से समय की घोषणा करवाई। इस दौरान 3 बजते ही कक्ष के द्वार को बंद कर नामांकन भरने की प्रक्रिया संपन्न कर ली गई। सामान्य प्रेक्षक ने रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष 21 अक्टूबर को होने वाले स्क्रूटनी में उपस्थित कार्य कराने के निर्देश दिए।