खैरागढ़ 00 जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू जो सहकारिता और उद्योग समिति का दायित्व देखते हैं। किसानों और युवाओं के साथ आमजन के समस्याओं के साथ-साथ शिक्षा और जागृति के क्षेत्र में हमेशा कार्य करते हुए सक्रिय रहते हैं। अविभाजित राजनांदगांव जिले में बहुत सारे स्कूल और कॉलेजेस में भी उनकी गतिविधियां रहती है। वे हमेशा से बच्चो को नया सोंचने और नवाचार के लिए प्रेरित और सहयोग करते रहते हैं। अभी हाल ही में इकरा फाउंडेशन खैरागढ़ के सहयोग से उन्होंने विज्ञान में पढ़ाई कर रही छात्रा को किताब देकर सहयोग किया।
सहयोगियों का आभार और नई आशा
विप्लव साहू ने अपने इन कार्यों और गतिविधियों में लगातार सहयोग के लिए साहू समाज, शैक्षिक प्रगतिशील मंच, इकरा फाउंडेशन, श्री सांई हॉस्पिटल खैरागढ़ और अन्य सहयोगियों माइंड ट्रेनर फुलदास साहू, डॉ ललित वर्मा, कुमेश साहू, एडवोकेट एस आर वर्मा, हर्ष वर्मा, नीलेश यादव, रेखदास साहू, विमल बोरकर, डॉ भोला साहू, भीष्म वर्मा आदि का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि शिक्षा और बेहतर वातावरण के अन्य सिविल सोसायटी का साथ मिलेगा।
सेमिनार-कार्यक्रम
अपनी एक्टिविटी में हाई स्कूल कोसमी मोहला-मानपुर, वीरांगना रानी अवंती बाई महाविद्यालय साल्हेवारा, पंडित देवीप्रसाद चौबे महाविद्यालय गंडई में सेमिनार, राजनांदगांव जिले के पटेवा हायर सेकेंडरी स्कूल में देश की बात कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को गाइडेंस मोटिवेशन कार्यक्रम, ठेलकाडीह हायर सेकेंडरी स्कूल में पौधारोपण की जिम्मेदारी प्राचार्य दिलीप कुमार साहू को दिया।
मोटिवेशन-गतिविधि-संपर्क
हायर सेकेंडरी स्कूल धोधा में स्पीच और स्थानीय प्राथमिक स्कूल आत्मानंद स्कूल तुरकारी पारा, पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी, कन्या हायर सेकेंडरी, इग्नाइट, हाई स्कूल अमलीपारा, हाई स्कूल भरदा, प्राथमिक स्कूल धनेली और अन्य शालाओं में अक्सर पहुंचकर अपना नम्बर 9424129580 शेयर के साथ शिक्षकों और छात्रों से मित्रवत और ज्ञानवर्धक व्यवहार वातावरण निर्मित करते हैं। अपने निर्वाचन के पश्चात ही विप्लव साहू लगातार शिक्षा विषय पर काम किया है। हायर सेकेंडरी स्कूल पांडादाह, हायर सेकेंडरी स्कूल मंदराकुही, हायर सेकेंडरी स्कूल अतरिया और अन्य विद्यालय के विद्यार्थियों का किताबों और अन्य माध्यम से सहयोग किया और करते रहेंगे।