खैरागढ़ 00 जिले के खैरागढ़ विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला मुहडबरी में भी सामाजिक एवं व्याहारिक परिवर्तन के लिए स्वच्छता से संबंधित एक नवाचार साबुन बैंक की शुरूआत शिक्षक श्री रूपेश कुमार देशमुख के द्वारा शाला परिवार, बच्चे एवं ग्रामीण जन की सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर एवं स्वागत नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसुईया नेताम(सरपंच), विशिष्ट अतिथि दुलारी ध्रुवे (एस एम सी अध्यक्ष उपस्थित रही। इस कार्यक्रम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है, बच्चें बीमारी से दूर रहे अक्सर हम देखते है कि बच्चें बीच-बीच मे बीमार पड़ते रहते है जिसके कारण बच्चों की उपस्थिति कम हो जाती है और यह भी देखा जाता है कि बच्चों तक इन बीमारियों का प्रवेश कहि न कहि हमारे स्वच्छता से जुड़ा हुआ होता है। बच्चों का खाना खाने से पहले हाथ का न धोना, शौच के बाद साबुन से हाथ न धोना या अन्य गतिविधियों के बाद हाथ न धोने से है जो बीमारियों को आमंत्रण देने जैसा होता है। अगर हम इसके प्रति जागरूक हो जाते है तो बीमारी हमसे कोशो दूर होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ बच्चों को जोड़ना नही है बल्कि बच्चे के साथ पालकों में भी जागरूकता लाना है।
कार्यक्रम के साथ स्वच्छता अभियान के तहत रैली भी निकाली गई व बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसका थीम था स्वच्छ भारत ।जिसमे विजयी बच्चों को मोमेंटो एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूइया नेताम के द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही । संस्था के प्रधानपाठ कंस लाल वर्मा ने सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने व प्रति दिवस साबुन से हाथ धोने की बात कहा गया।। बता दे साबुन बैंक को शुरुआत में ही लगभग 250 साबुन प्राप्त हो गया जो पालकों के द्वारा डोनेट किया गया जो अपने आप मे एक मिसाल है। सभी बच्चों को स्वच्छ्ता शपथ भी दिलवाया गया। साबुन बैंक के शुभारंभ पर डा वी के राव जिला शिक्षा अधिकारी,नलिनी सिंह विकास खंड शिक्षा अधिकारी , सुजीत चौहान बी आर सी ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक रमन मोटवानीशरद नेताम ,प्रकाश वर्मा, दुलारी ध्रुवे,मथुरा ध्रुवे, सविता वर्मा ,सोहागा एम सी सदस्य,ग्रामीण जन एवं बच्चें उपस्थित रहे।