The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
खैरागढ़ 00 08 अक्टूबर 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर कक्ष में सभी निर्वाचन एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने अब तक की गई कार्रवाई की गहन समीक्षा की और आवश्यक सुधार के दिशा-निर्देश दिए।
निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य सजगता पूर्वक करें- गोपाल वर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने शुक्रवार को सभी निर्वाचन अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य सजगता पूर्वक करें। उन्होंने आगे कहा कि सभी अधिकारी सौंपे गए जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करें। रिटर्निग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं सर्व नोडल अधिकारी को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। आचार संहिता लागू होते ही ईवीएम प्रदर्शन तत्काल रोकने निर्देश दिए, रिटर्निंग अधिकारी कक्ष के लिए फाईवर लाईन इंटरनेट कनेक्शन एवं साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष के लिए फाईवर लाईन इंटरनेट कनेक्शन तत्काल व्यवस्था करने निर्देश दिए आईटी टीम का गठन एवं बैठक व्यवस्था हेतु निर्देश दिए
आचार संहिता लागू होते ही सम्पत्ति विरूपण दल की तैयारी एवं अन्य व्यवस्था तथा प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में जानकारी समय पर उच्च कार्यालय में उपलब्ध कराना।
रिटर्निग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं सर्व नोडल अधिकारी थे उपस्थित
बैठक में व्यय मानिटरिंग दल ( उड़नदस्ता टीम / स्थैतिक दल / वीडियो अवलोकन टीम) को तत्काल निर्धारित स्थानों पर सक्रिय कराना। आब्जर्वर के लिए आवश्यक व्यवस्था । स्ट्रांग रूम आवश्यक व्यवस्था की जानकारी।रिटर्निंग ऑफिसर हेतु आवश्यक कक्ष व्यवस्था । सेक्टर अधिकारी, उड़नदस्ता टीम, स्थैतिक दल अनुपस्थित का संशोधित आदेश ,प्रशिक्षण विभिन्न स्तर के प्रशिक्षण साथ ही मतदान दल का गठन। एमसीएमसी का गठन एवं बैठक व्यवस्था बैठक व्यवस्था सुनिश्चत कराना। आईटी सेल हेतु कम्प्यूटर, स्केनर, प्रिंटर की व्यवस्था । रिटर्निंग अधिकारी कक्ष के लिए कम्प्यूटर, स्केनर, प्रिंटर की व्यवस्था के महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
उक्त बैठक में अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी. एस. राजपूत, रिटर्निंग आफिसर प्रकाश राजपूत, संयुक्त कलेक्टर व नोडल अधिकारी नेहा कपूर, आभा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, सहायक रिटर्निंग आफिसर व तहसीलदार प्रीति लारोकर, नेहा ध्रुव, मोक्षदा देवांगन सहित अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित हुए।