×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

खैरागढ़ के नागरिकों के मर्जी के बगैर रायपुर में कोई कैंपस नही खुलेगा - गिरीश देवांगन Featured

खैरागढ़ 00 राजीव युवा मितान क्लब सम्मान समारोह, सांस्कृतिक भवन खैरागढ़ में मुख्य अतिथि छग खनिज विकास निगम अध्यक्ष व राजीव युवा मितान क्लब के राज्य समन्वयक गिरीश देवांगन और अध्यक्ष स्थानीय विधायक यशोदा नीलाम्बर ने सम्पन्न किया। देवांगन ने छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियां गिनाई। सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि खैरागढ़ के नागरिकों के मर्जी के बगैर रायपुर में कोई कैंपस नही खुलेगा। राजीव युवा मितान क्लब के समस्त सदस्यो की जिम्मेदारी शासन की योजना के लाभ को नागरिकों तक पहुंचाने की है एवं लोकहितकारी व शासन की योजनाओं की जानकारी लोगो को देना है। रीपा, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की समस्त नागरिकों को अवगत कराकर लाभ दिलाने है। छ.ग. सरकार लोक पर्व हरेली, तीज, पोरा, छेरछेरा आदि पर लगातार काम कर रही है, रामवनगमन पथ का निर्माण करा चुकी है। 


अतिथि, विधायक, सीएम के सलाहकार व कलेक्टर ने किया सम्बोधित


कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे स्थानीय विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ ग्राम के अंतिम छोर तक पंहुचाना है। इस दौरान मंच से पुत्र को याद कर भावुक हुई, तब उपस्थित लोगों ने ढाढस बंधाया। विशिष्ट अतिथि सीएम के सलाहकर प्रदीप शर्मा, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष आलोक चंद्राकर एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सभा को सम्बोधित कर युवा मितान क्लब के बेहतर कार्यों का उल्लेख किया। कार्यक्रम में जिले के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया। सीएम के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने कहा कि अच्छे कार्य के लिए राजीव युवा मितान क्लब के साथियों को बधाई। कलेक्टर ने साल्हेवारा बाढ़ पीड़ितों के बचाव व राहत कार्य मे सहयोग के लिए जिले के युवा मितानों को शाबाशी दी और लोककल्याण के कार्य मे सहयोग की बात कही।


केसीजी में 20 करोड़ 14 लाख के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन


आमघाट कांदा में पहुँचकर 4 करोड़ 69 लाख की पुलिया और 15 करोड़ 55 लाख के अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन किया। इस प्रकार जिला में 20 करोड़ 14 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, जनपद अध्यक्ष लीला प्रकाश मंडावी, मंडी अध्यक्ष दशमत उत्तम जंघेल, संजू चंदेल, सभापति विप्लव साहू, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल वरिष्ठ समाजसेवी गजेंद्र ठाकरे, नीलाम्बर वर्मा, भीखम छाजेड़, आकाशदीप, रामकुमार पटेल, रमेश साहू, मोतीलाल जंघेल, मनराखन देवांगन, राजा सोलंकी, भवानी बहादुर सिंह, संयोजक मयूरी सिंह, नदीम मेमन, हरजीत सिंह, मीरा गुलाब चोपड़ा, एल्डरमेन किरण झा आरती यादव, हबीब खान, सज्जाक खान, यतेंद्रजीत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि जिले भर से आये राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य, मीडिया के लोग और नागरिक उपस्थित हुए।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.