×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

फिर डूबा टिकरापारा पुल, हादसों का हो रहा इंतज़ार Featured

ख़ैरागढ़ 00 थोड़ी से ज्यादा बारिश और नगर की व्यवस्था बदहाल,सुनने वाला भी कोई नहीं। न पालिका,न जिला प्रशासन और न जन प्रतिनिधि। बदहाली की दास्तां टिकरापारा की है। नया और पुराना टिकरापारा को जोड़ने वाले इस पुल के नीचे से बहने वाला नाला मोतीनाला कहलाता है। अमूमन हर मौसम में एक से 2 बार ये पुल डूबता ज़रूर है। और इसके साथ ही डूबता है। शिव मंदिर रोड का पुल। घंटे भर के लिए कभी - कभी दिन भर के लिए टिकरापारा वार्ड के रहवासियों का संपर्क शहर से टूट जाता है। शुक्रवार को फिर वही हुआ। रात भर को रुक रुककर हुई बारिश के बाद पुल डूब गया। और संपर्क टूट गया। डूबने की स्थिति में एक रास्ता वन विभाग की नर्सरी से होकर जाता है। लेकिन घूम फिरकर लोगों का सामना उसी मोतीनाला से होता है। पर प्रशासन और जन प्रतिनिधियों की कुंभ करणीय नींद नहीं खुलती। 

 

हर बार मिलता है आश्वासन

 

ऐसा नहीं है कि इस पुल को बनाने की मांग कोई नई हो।मांग सालों पुरानी है। जिसे लेकर लोग विधायक,पालिका अध्यक्ष,कलेक्टर से लेकर पक्ष विपक्ष के नेताओं तक का दरवाजा खटखटा चुके हैं। लेकिन हालात जस के तस हैं।शहर से लगा वार्ड विकास के दावों की पोल खोल रहा है।

 

हो चुके हैं छोटे बड़े हादसे

 

पुराने पुल में रेलिंग न होना,चौड़ाई कम होना बड़े हादसों को खुला आमंत्रण दे रहा है। और कभी भी बड़ा हादसा हो रहा है। हालांकि गाहे बगाहे छोटे बड़े हादसे होते रहते हैं। लेकिन वर्तमान हालातों में लगता है कि अब शासन प्रशासन तंत्र बड़े हादसों की बाट जोह रहा है।


विधायक से लेकर कलेक्टर तक से लगा चुके हैं गुहार - राजू यदु


पुल के लिए आंदोलन रत राजू यदु ने बताया कि पुल के नव निर्माण के लिए उग्र आंदोलन कर धरना प्रदर्शन भी किया ढेड़ साल पहले मुख्यमंत्री इस पुल निर्माण की घोषणा कर चुके पर अभी तक कोई कार्य नही हुआ है विधायक ने भी इस मुद्दे को सदन रख दिया है। पर कोई कार्य होता हुआ नही दिख रहा है इसकी शिकायत वार्डवासियों ने कलेक्टर की थी। भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में भी कोई प्रयास नहीं किया गया। विपक्ष में रहते हुऐ अभी भी भाजपा ने कोई प्रयास नही किया। पुल जर्जर स्थिति में है कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। वार्डवासी आक्रोशित है नोटा में जाने की बात कह रहे है।


मैं बाहर हूँ - चंद्रशेखर यादव,वार्ड पार्षद


वार्ड पार्षद चंद्रशेखर यादव ने बताया कि मैं बाहर हूँ। फिलहाल कुछ नहीं कह पाऊंगा। 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.