The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
खैरागढ़ 00 भीषण गर्मी मे लोगो को राहत देने चलित प्याऊ घर के संचालन बाद जैन यूथ क्लब ने नई पहल करते हुए रक्तदान महादान का आयोजन किया। रक्त दान को सभी प्रकार के दानो मे श्रेष्ठ मानते हुए यूथ क्लब के सदस्यो ने जेएनएम मेडिकल कालेज और बीआर अंबेडकर मेमोरियल हास्पिटल रायपुर से संबंद्ध मॉडल ब्लड बैंक, भोरमदेव ब्लड सेंटर गंडई, जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज राजनांदगॉव, ब्लड बैंक राजनंादगॉव स्टाफ के सहयोग से 458 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया। क्लब सदस्यो को उत्साहित करते हुए विधायक यशोदा वर्मा ने स्वयं रक्तदान किया और कहा कि वर्तमान मे व्यस्त जीवन काल मे हर दिन कोई ना कोई घटना दुर्घटना होने से शरीर से काफी सारा रक्त बह जाता है और जीवन बचाने रक्त की आवश्यकता होती है इसलिए हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी को जीवनदान दे सकता है। दादाबाड़ी मे आयोजित रक्तदान शिविर मे सकल जैन श्री संघ अध्यक्ष नरेंद्र जैन, राजेंद्र डाकलिया, धर्णेंद्र लूनिया, अजय जैन, शीतल जैन, नीलांबर वर्मा, हरजीत सिंह, रविंद्र सिंह गुड्डा, पूरना सारथी, भरत चंद्राकर, नवनीत जैन सहित अन्य उपस्थित थे।
विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि सभ्य समाज के व्यक्ति होने के नाते हमे खुद अपना नही दूसरो का भला भी सोचना होगा।
कम हो जाता है जोखिम
कार्यक्रम मे उपस्थित अन्य अतिथियो ने रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियो को निराधार बताते हुए कहा कि रक्तदान करने वालो को हार्ट अटैक और केंसर का जोखिम कम हो जाता है। डिमेंशिया, अलजाइमर जैसी बीमारी होने की आशंका कम हो जाती है। उन्होने कहा कि डब्ल्यूएचओ के आंकड़ो अनुसार देश मे हर रोज 38 हजार और हर साल 120 लाख यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है लेकिन 90 लाख यूनिट ही उपलब्ध हो पाता है और 30 लाख यूनिट की कमी से जूझना पड़ता है। यूथ क्लब सदस्यो ने बताया कि रक्तवीर फणेंद्र जैन की प्रेरणा से उन्हे शिविर आयोजन के लिए मार्गदर्शन मिला।
शिविर मे मौजूद मेकाहारा पैथालाजी यूनिट के अविरल मिश्रा ने आयोजक यूथ कलब सदस्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि वृहद स्तर पर आयोजन की तैयारियो और व्यवस्थित संचालन उन्होने अन्य किसी शिविर मे नही देखा है।