×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

समाचार पत्रों के अध्ययन का बताया महत्व  Featured

खैरागढ़ 00 रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ एम .ए .राजनीतिविज्ञान सत्र 2023 -24  प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को सीनियर छात्रों ने  प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे के मार्गदर्शन में दिनांक 09 सितम्बर 2023 शनिवार को वेलकम फ्रेशर पार्टी दिया । वेलकम फ्रेशर पार्टी के मुख्य अतिथि जे. के. वैष्णव छात्रसंघ प्रभारी एवं अध्यक्षता प्रो. सुरेश आडवानी ने किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीपप्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं मां सरस्वती वंदना पश्चात अतिथियों का स्वागत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रो. मोनिका जत्ती वाणिज्य, डॉ. सीमा पंजवानी, अंजली पटेल, रानी जंघेल, दामिनी, अश्विनी वर्मा, खेमपाल धनकर,विजेन्द्र वर्मा, गुरुदेव वर्मा, होमन साहु, धरमपाल वर्मा सहित स्टाफ के सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन पदमिनी बंजारे आभार प्रदर्शन दौलत मंडावी ने किया। स्नातकोत्तर छात्र मुकेश मेरावी,योमन मंडावी, गायत्री सेन, लता गायकवाड़, कीर्ति मंडावी,सुरजा वर्मा, रेवती धुर्वे, सूरज महिपाल,परमेश वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, जयंत वर्मा,चरन सिंह, देवेन्द्र कंवर, जीतेन्द्र मात्रे, चन्द्रशेखर कंवर आदि ने अपने विचार रखते सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल रहे।

 

मुख्य अतिथि जे. के. वैष्णव छात्रसंघ प्रभारी ने स्नातकोत्तर कक्षाओं में वेलकम पार्टी आयोजन परम्परा निर्वाहन पर छात्रों को बधाई शुभकामनाएं दी। राजनीतिविज्ञान विषय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में सर्वाधिक प्रश्न राजनीतिविज्ञान विषय से संबंधित होने की बातों को रेखांकित किया। दैनिक समाचार पत्रों के अनिवार्य अध्ययन के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय अद्यतन जानकारी जैसे  जी 20  की बैठक आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी हमें प्रतिदिन समाचार पत्रों से ही मिलती है । सीनियर छात्रों द्वारा जुनियर छात्रों को अपने नोट्स प्रदान करना ही सही मायने में वेलकम पार्टी होने की सार्थकता की बात कही। प्रो. सुरेश आडवानी ने जुलाजी के छात्र खेमपाल अतिथि शिक्षक को नेट एवं जेआरएफ परीक्षा पास करने पर बधाई देते हुए राजनीतिविज्ञान के अपने छात्रों को भी कड़ी मेहनत से अध्ययन द्वारा नेट सेट पास होने प्रेरित किया। प्रो. मुकेश वाधवानी गणित , ने लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने एवं सफलता हासिल करने कहा। 


प्रो. सृष्टि वर्मा ने शिक्षित होकर सहा.प्राध्यापक होने पीएससी परीक्षा, साक्षात्कार के माध्यम से अपने अनुभव को साझा किये । प्रो. भबीता मंडावी ने विज्ञान विषयों पर चर्चा करते हुए खेमपाल अतिथि शिक्षक के उदाहरण से कड़ी मेहनत से अध्ययन करने प्रेरित किया। डा. उम्मेद चंदेल ने छात्रों को कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.