ख़ैरागढ़ 00 नगरपालिका के निर्माण कार्यों में गड़बड़ियों के सामने आने का सिलसिला जारी है। लालपुर में मुख्य मार्ग से श्री रुक्खड़ स्वामी गौशाला तक बनाई गई सीसी रोड का हिस्सा टूटकर धंस गया। सीसी रोड की क़्वालिटी इतनी घटिया है कि छोटी - छोटी गाड़ियों के भार और ठोकर से सड़कें उखड़ रही हैं।
कोर कटिंग के बिना भुगतान है भ्रष्टाचार का बड़ा कारण
सीसी रोड के निर्माण में प्रोटोकॉल की अवहेलना भी भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा कारण है। दरअसल,नियमानुसार बिलों के भुगतान से पहले कोर कटिंग कर मटेरियल की क़्वालिटी जांचने का प्रावधान है। लेकिन बीते दिनों में बिना कोर कटिंग के ही लाखों का भुगतान कर दिया जाता है। जिसकी वजह से घटिया निर्माण सामने आ रहा है।
न जांच,न कार्यवाही
लगातार सामने आते प्रकरणों पर एक तरफ प्रशासन मौन तो दूसरी तरफ पालिका का जनप्रतिनिधि भी लगभग मौन की मुद्रा में हैं। जिसकी वजह से घटिया निर्माण कार्यों पर न ही कोई जांच हो रही है। और न ही कोई कार्यवाही सामने आ रही है।
सांसद प्रतिनिधि किया प्रभारी सीएमओ से सीधा सवाल
सोमवार को घटिया निर्माण के मामलों पर सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता ने ज़रूर प्रभारी सीएमओ कुलदीप झा से सीधा सवाल जवाब किया। गुप्ता ने सीएमओ से पूछा कि आखिर लगातार सामने आ रहे घटिया निर्माण के मामलों में कब कार्यवाही होगी। जिसमें मैंने भी आवेदन दिया है। जिसके जवाब में कुलदीप झा ने बताया कि कुछ शिकायतों की जांच जारी है। जांच प्रतिवेदन सामने आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही होगी।