खैरागढ़ 00 जिला पंचायत सदस्य ,सहकारिता व उद्योग समिति के सभापति विप्लव साहू ने निर्वाचन क्षेत्र के साथ अन्य गांव के विकास के लिए अपने जिला पंचायत विकास निधि से ₹4 लाख के कार्यों की स्वीकृति दी है। ग्राम पंचायत कुम्ही, धौंराभांठा और चंगुर्दा में भिन्न कार्यों को अपने निधि से कराने का निर्णय लिया। कुम्ही मैं ओपन जिम गार्डन जोकि के खेल मैदान के पास बनेगा। इस निर्माण से अच्छी संख्या में ग्राम के युवा जो कि खेल गतिविधियां, फ़िटनेस के साथ कई तरह की शारीरिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं उन्हें सहायता मिलेगी। साथ ही स्वास्थ्य विकास और खैरागढ़ के समीप होने के कारण सौंदर्यीकरण भी अच्छा लगेगा। क्षेत्र के सरपंच प्रतिनिधि देवकी धुर्वे, हेमंत वर्मा, भूषण साहू, देवकांत यदु, डॉ कन्हैया लिल्हारे, महेंद्र सेन, टीमन दास साहू, डॉ मिथिलेश साहू आदि शुभचिंतकों और ग्रामवासियों द्वारा इन स्वीकृतियों पर खुशी के साथ विप्लव साहू का आभार व्यक्त किया।
महावीर चौंक में थी हाई मास्क लाइट की ज़रूरत
ग्राम पंचायत सरपंच लीलादास साहू ने बताया कि पंचायत निधि के स्वच्छता मद से 1. लाख रु निर्माण और सुरक्षा में लगाने हेतु सहमति प्रदान की है। ग्राम पंचायत बरबसपुर अंतर्गत धौंराभांठा के मुख्य चौराहा महावीर चौक में हाई मास्क लाइट की जरूरत अरसे से की जा रही थी जिसे विप्लव साहू द्वारा सहर्ष स्वीकृति दी गई।
चंगुर्दा में भी दूर होगा अंधेरा
ग्राम पंचायत चंगुर्दा के कबड्डी मैदान बजरंग चौक में अंधेरे को दूर करने के लिए मास्क लाइट की घोषणा जिला पंचायत सदस्य द्वारा की गई है।