ख़ैरागढ़ 00 बाजार अतरिया और जालबांधा में कॉलेज का संचालन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। भवन के अभाव में इसी सत्र से हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में इसका संचालन होगा। बाज़ार अतरिया और जालबांधा को शासन बड़ी सौगात देने जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले नए जिले के बाजार अतरिया और जालबांधा में महाविद्यालय शुरू करने की घोषणा अब मूर्त रूप लेने जा रही है। स्वीकृति व संचालन के आदेश उच्च शिक्षा विभाग ने जारी करते दोनों महाविद्यालयों में शिक्षक सहित गैर शिक्षण कर्मचारियों का सेटअप भी जारी कर दिया है। विधानसभा उपचुनाव के दौरान मूख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा करते इसे चुनावी पत्र में शामिल किया था। शुक्रवार 9 जून को उच्च शिक्षा विभाग ने उच्च शिक्षा संचालनालय को इसके आदेश जारी करते द्वितीय अनुपूरक बजट के नवीन मद में किए गए प्रावधान के आधार पर प्रदेश भर मे 15 नए शासकीय महाविद्यालय स्थापना किए जाने सहित इन महाविद्यालयाें के सेटअप की स्वीकृति प्रदान कर दी। इसकी स्वीकृति वित्त विभाग ने भी दे दी है।
बाजार अतरिया और जालबांधा मे नए महाविद्यालय की शुरूआत फिलहाल वहां संचालित हाई और हायरसेंकेडरी स्कूल भवनाें में ही किया जाएगा। इसके लिए पहले ही भवन व्यवस्था सहित अन्य तैयारी देख ली गई थी। दोनाें जगहाें पर स्कूल भवन के दो से तीन कमरों में महाविद्यालय का संचालन इसी सत्र से प्रारंभ किया जाएगा। इसके सेटअप की व्यवस्था भी बनाई जाएगी।
33 पदों की मिली स्वीकृति
संचालन शुरू होने के बाद संबंधित पंचायतों से सरकारी जमीन की व्यवस्था करवाकर शासन को भेजी जाएगी। जहां बाद में नए महाविद्यालय भवनाें का निर्माण होगा। उच्च शिक्षा विभाग ने दोनाें महाविद्यालयों में 33 पदों की सेटअप की स्वीकृति दी है। इसमें प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक के 12 प्रयोगशाला तकनीशियन के 5, सहायक ग्रेड एक, दो, तीन के एकएक पद, प्रयोगशाला परिचारक के 5, भृत्य के दो, सहित ग्रंथपाल, क्रीड़ा अधिकारी, बुक लिफ्टर, स्वच्छक, और चौकीदार के एक-एक पद शामिल है।
1 हज़ार से अधिक छात्रों को मिलेगा फायदा छात्राओं को अब बाहर जाने की नौबत नहीं पड़ेगी
बाजार अतरिया और जालबांधा में शासकीय महाविद्यालय का संचालन इसी सत्र से शुरू होने से इन इलाकों के दो दर्जन से अधिक गांवों के लगभग एक हजार से अधिक हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण युवाओं को इसका सीधा फायदा मिलेगा। बाजार अतरिया इलाके के दर्जन भर से अधिक गांव इलाके में पांच से अधिक हायर सेकेडंरी स्कूलों के छात्र महाविद्यालयीन पढ़ाई के लिए खैरागढ़, राजनांदगांव, धमधा, दुर्ग तक आना जाना करते हैं। निर्धारित क्षमता के चलते कई छात्रों को प्रवेश नही मिल पाता। जिसके चलते दूरी के साथ-साथ उन्हे अन्य परेशानियां उठानी पड़ती है। जालबांधा इलाके में भी सही स्थिति है।
अब उच्च शिक्षा की ओर बढ़ेगा रुझान
दर्जन भर से अधिक गांवाें में आधा दर्जन हायर सेकेडंरी स्कूलाें के उत्तीर्ण छात्रो को महाविद्यालयीन पढ़ाई के लिए निकलने वाले छात्रों को मनमाफिक महाविद्यालय नहीं मिल पाता जिससे कई छात्र महाविद्यालयीन पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। जालबांधा में महाविद्यालय का संचालन शुरू होने खैरागढ़ जिले के साथ-साथ इलाके में सटे राजनांदगांव और दूर्ग जिले के छात्राें को भी उच्च शिक्षा स्थानीय स्तर पर मिल पाएगी। दोनों जगहाें पर महाविद्यालय शुरू होने से खैरागढ़ महाविद्यालय मे छात्रों का दबाव कम होगा। स्थानीय स्तर पर ग्रामीण छात्रो को महाविद्यालयीन शिक्षा आसानी से मिल सकेगी।
हर वादे पर खरा उतर रही सरकार - यशोदा वर्मा,विधायक,ख़ैरागढ़
विधायक यशोदा वर्मा ने बताया कि खैरागढ़ मे गर्ल्स कालेज की स्वीकृति के बाद सरकार ने जालबांधा, बाजार अतरिया मे भी महाविद्यालय संचालन इसी सत्र से शुरू करने के आदेश के साथ सेटअप भी जारी कर दिया है। इसका फायदा स्थानीय छात्रों को मिलेगा। प्रदेश सरकार अपने हर वादे पर खरा उतर रही है।