खैरागढ़ 00 कलेक्टर गोपाल वर्मा ने लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु जनदर्शन आयोजित की। जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने मामले को टीएल में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने साप्ताहिक जनदर्शन में लोगों से मिलकर उनकी मांग और समस्याएं सुनी। इस दौरान सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि "जनदर्शन में आने वाले लोगों के समस्याओं का समाधन अविलम्ब करें।"कलेक्टर गोपाल वर्मा के सौम्य व सहज व्यवहार के कारण जिले के ग्रामीणजन और आमनागरिक जनदर्शन में कलेक्टर से सीधे मिलकर अपनी समस्याओं को बेझिझक रख रहे हैं। कलेक्टर भी जनदर्शन में पहुंचने वाले सभी ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं सहित सभी आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकरवअधिकारियों को नियमानुसार यथासंभव त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। बहुत से आवेदन पुनरावृत्त हो रहें है। इस पर कहा कि अधिकारी सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के भीतर करें।
जनदर्शन में कुल 11 आवेदन हुए प्राप्त, त्वरित निराकरण हेतु दिए निर्देश
जनदर्शन में इस सप्ताह मंगलवार को कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए। इनमे से सर्वाधिक 3 आवेदन जनपद पंचायत खैरागढ़ से सम्बंधित मिलें है। इसके अतिरिक्त दो आवेदन जल संसाधन विभाग, दो आवेदन राजस्व विभाग, दो आवेदन नगर पालिका परिषद खैरागढ़ से सम्बंधित प्राप्त हुए है। इसके साथ ही जनपद पंचायत छुईखदान और पुलिस विभाग से सम्बंधित एक-एक आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर द्वारा नागरिकों की समस्यायों को जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है।