ख़ैरागढ़ 00 कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय पहल किया है। कार्यालय में पदस्थ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नीलम राजपूत ने दो कर्मचारियों को सेवानिवृत्त दिनांक से 15 दिवस पहले पेंशन भुगतान आदेश नंबर जारी करवाए। श्याम बती भोंडेकर ने सेवा निवृत्ति के बाद भी शाला मे अपनी सेवा देने की इच्छा जताई। डीईओ डॉ के व्ही राव व बीईओ ने सहर्ष स्वीकार करते हुए मंजूरी दी।
पेंशन भुगतान आदेश,अवकाश नगदी करण व परिवार समूह बीमा की राशि जिला शिक्षा अधिकारी डॉ के व्ही राव के कर कमलों से वितरित किया गया। इस अवसर पर बीईओ नीलम राजपूत,महेश भूआर्य,सुजीत चौहान व कन्हैया राम पटेल उपस्थित रहे।
पेंशन आवेदन के समय होती है ज़रूरत
प्रत्येक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन मे अपनी वेतन से 12% राशि योगदान देता है। सेवानिवृति के बाद परिवार पेंशन का हकदार हो जाता है। कर्मचारी को रिटायर हो जाने के बाद पेंशन भुगतान आदेश नम्बर की आवश्यकता होती है। जो 12 अंको का होता है। इसकी उपयोगिता कर्मचारियों को पेंशन के लिए आवेदन देते समय होती है,साथ ही प्रत्येक वर्ष अपना जीवन प्रमाण पत्र भी देना होता है।
इन्हें मिला पीपीओ नंबर
पी पी ओ नम्बर प्राप्त करने वाले सेवानिवृत होने वाले नाथू राम साहू विचारपुर,श्यामबती भोंडेकर ढोलहियाकन्हार,मन्नुलाल क्षत्री उरईडबरी,रमाकांत शर्मा, नया करेला,राजाराम साहू बफ़रा,कविशरण सिंह कौड़िया प्रमुख रहे। पी पी ओ नम्बर जारी करने मे कार्यालय के सहायक ग्रेड 2 रविंद्र गहरवार का सराहनीय योगदान रहा।