खैरागढ़ :- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का परीक्षा परिणाम जारी हुआ है। जिसकी विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे है इस संदर्भ मेँ भूपेश बघेल से जाँच की गई। आम आदमी पार्टी के जिला सचिव अजय सिंह नें कहा कि सीजीपीएससी 2021 के नतीजे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस बहुत ही गंदी राजनीति कर रही है। दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। सीजी पीएससी की कोचिंग कर रहे एक स्टूडेंट की चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।ऐसे में ये साफ तौर पर जाहिर हो गया है कि सीजीपीएससी के नतीजे में भारी हेराफेरी हुआ है। सीएम भूपेश बघेल कह रहे हैं कि विपक्ष फर्जी आरोप लगा रहा है। सीएम साहब कह रहे हैं कि बीजेपी के समय में भी अधिकारियों और राजनेताओं के बच्चों का सिलेक्शन हुआ है। मतलब ये खुद स्वीकार कर रहे हैं । इस अवसर पर एस एम नायडू पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, निलेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप जंघेल, देवगन जंघेल, तारन कोसरे, राजेश मार्कण्डेय, संतोष यादव, नीलेश सोनी, गुनेश्वर वर्मा, काली यादव आदि सम्मिलित थे l
पूरे मामले की हो निष्पक्ष जांच
पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने जानकारी दी कि भाजपा और कांग्रेस दोनों मिल के छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. ये बर्दाश्त करने लायक बात नहीं है भूपेश बघेल सरकार को इस पर कार्रवाई करनी होगी। भूपेश बघेल को चाहिए कि वो पूरे मामले की निष्पक्ष तौर पर उच्च स्तरीय जांच कराएं। अन्यथा लोक सेवा आयोग जैसी संस्थाओं पर से लोगों का विश्वास उठ जाएगा।