भाजपाई नेताओं ने मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री को घेरा
खैरागढ़ : छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ शराब घोटाला ईडी की ओर से खुलासे के बाद मुख्य विपक्षी भाजपा लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा को घेर रही है। मंगलवार को भाजपा ने पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया वहीं लगातार क्रम में गुरुवार को जिला मुख्यालय खैरागढ़ में एसडीएम कार्यालय के समीप पूर्व संसदीय सचिव व खैरागढ़ भाजपा विधानसभा प्रभारी डॉ सियाराम साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय धरना दिया। प्रदेश में हुई 2000 करोड़ शराब घोटाले को लेकर भाजपा आक्रामक तेवर अपनाई है और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है मंगलवार को पुराना बस स्टैंड में पुतला दहन किया गया। वहीं अब महाधरना के माध्यम से सरकार को घेरा। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह,पूर्व विधायक कोमल जंघेल,खम्मन ताम्रकार, विनय देवांगन,टी के चंदेल, नीलिमा गोस्वामी, हेमिन लाऊत्रे, केशव चंदेल, नरेंद्र श्रीवास, गिरजा चंद्राकर,राकेश गुप्ता, बिशेषर साहू, रामेश्वर रामटेके, जीवन दास रात्रे, अनिल अग्रवाल, आलोक श्रीवास, हेमू साहू, अजय जैन, राजेश मेहता, गणेश वर्मा, कमलेश कोठले, कीर्ति वर्मा, ज्योति जंघेल, निजाम मंडावी, श्रवण जंघेल, नेतराम जंघेल, आनंद सिन्हा, अंकित अग्रवाल, मंजीत सिंग, जैनेन्द्र जंघेल, पीलूराम साहू, प्रकाश जंघेल, संदीप वैष्णव, विजय मैथिलक्षत्री, तोपसिंग राजपूत,जीवन देवांगन,राजकुमार जंघेल, राकेश ताम्रकार,मिनेश जंघेल,राकेश यादव, डोरेलाल साहू,मदन देवांगन, शैलेन्द्र मिश्रा, लखन साहू, पारखदास कोसरे, रेवाराम वर्मा, ज्ञान यादव, डॉ.चंदू वर्मा,राजेश सिंह, दिनेश वर्मा,बैतल साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे। महाधरना को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित करते हुए राज्य सरकार को जमकर कोसा है। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानदास बंजारे ने किया।
सरकार नहीं चाह रही वादा निभाना - डॉ. सियाराम साहू
महाधरना में मौजूद मुख्य वक्ता पूर्व संसदीय सचिव डॉ सियाराम साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ का शराब घोटाला हुआ है,गंगाजल की कसम खाकर वर्तमान सरकार ने जनता से वोट लिया लेकिन वादा निभाना नही चाह रही है। साहू ने आगे कहा कि पूरे माफिया मिलकर छत्तीसगढ़ की यह सरकार को चला रहे हैं।आने वाले समय में इस सरकार को जनता जवाब अवश्य देगी साथ ही नैतिकता के नाते भूपेश बघेल को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।
भाजपा कर रही चरणबद्ध आंदोलन - घम्मन साहू,जिला अध्यक्ष
जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि ईडी ने प्रारम्भिक जांच में 2000 करोड़ का शराब घोटाला पाया है, अभी जांच चल रही है जिसमे कई खुलासे और हो सकते हैं साथ ही भूपेश बघेल खुद कह रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल की अपेक्षा दोगुना शराब से छत्तीसगढ़ में आय हुआ है, हद तो यह है कि 51करोड़ रुपये नगदी ईडी को सीएम के करीबियों से मिला है जिसके चलते मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए घम्मन साहू ने आगे कहा कि भाजपा के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है, इसके बाद चलबो गौठान खोलबो पोल के तहत हर गौठान में जाकर राज्य सरकार के पोल जनता के सामने लाना है।