सोमवार रात 8 बजे की घटना। सोनारपारा के अखिलेश सोनी और बख्शी मार्ग के अमय सोनी को आई चोटें। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों राजनांदगांव रेफर।
नियाव@ खैरागढ़
कवर्धा की तरफ से आ रही माजदा ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। इस पर सवार दोनों युवक वहीं पर उछलकर गिर पड़े। हड़बड़ी में ड्राइवर ने उनके ऊपर से गाड़ी निकाल दी। सोनारपारा निवासी 27 वर्षीय अखिलेश पिता स्व. अनंत राम सोनी के पेट पर से गाड़ी चली। उनकी कमर में चोट आई है। वहीं बख्शी मार्ग में रहने वाले 19 वर्षीय अमय पिता अनिल सोनी के पैर में चोट लगी है।
घटना सोमवार रात तकरीबन 8 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों दोस्त गार्डन से घूमकर आ रहे थे। पॉलीटेक्निक कॉलेज गेट के सामने कवर्धा की तरफ से आ रही माजदा ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी और बाइक चला रहा अखिलेश उछलकर सामने गिरा। बाइक के साथ पीछे बैठा अमय भी सड़क पर औंधे मुंह गिरा। हादसे के बाद हड़बड़ाए ड्राइवर ने दोनों युवकों पर गाड़ी चढ़ा दी। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया और उनके घर वालों को सूचना दी। फिलहाल दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव रेफर किया गया है। डॉ. विवेक बिसेन के मुताबिक एक्स-रे रिपोर्ट में अखिलेश की कमर में फ्रेक्चर का पता चला है।
ये है बख्शी मार्ग में रहने वाला अमय सोनी

ये है सोनारपारा निवासी अखिलेश सोनी
