नियाव@ खैरागढ़. अमलीपारा के नए पुल पर रविवार शाम तकरीबन साढ़े 5 बजे राजनांदगांव से आ रही माजदा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार युवती की मौत हो गई और युवक को चोटे आई हैं। पुलिस ने बताया कि बाटगांव निवासी 32 वर्षीय भीषम पिता विशाल साहू अपने ससुराल भरदाकला आया था। रविवार को वह अपनी साली 17 वर्षीय डिलेश्वरी पिता मनहरण साहू के साथ सब्जी लेने खैरागढ़ आ रहा था। तभी पुल के बीचों बीच सफेद रंग की माजदा ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी। बाइक गिरी तो युवती के सिर पर गहरी चोट लगी और खून बहने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलवाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही डिलेश्वरी ने दम तोड़ दिया। भीषम का प्राथमिक उपचार कर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुल पर हुए हादसे के बाद सड़क पर बिखरा खून

और इसे भी पढ़ें...
सियासत के चुनावी सुर: देवव्रत बोले- राजा हूं, मेरी कोई जाति नहीं, अपने में मिला लो तो आपका हो जाऊंगा