राजनांदगांव रोड पर माइल स्टोर पब्लिक स्कूल के ठीक सामने सोमवार रात तकरीबन 8 बजे बड़ा हादसा हुआ, जिसमें बाइक (सीजी 08 एनसी 4937) रोड पर खड़े डंपर (सीजी 07 सीए 9489) से जा टकराई। डंपर पर मालिक का नाम पम्मी शर्मा दुर्ग लिखा हुआ है। उसका ड्राइवर फरार है।
खैरागढ़. हादसे के बाद बाइक की हालत और सड़क पर बिखरा खून।
नियाव@ खैरागढ़
1. हादसे के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए। हालत देखकर लगा की रफ्तार काफी तेज रही होगी। मौके पर पहुंचे लोगों को बाइक सवार 30 वर्षीय युवक नरेश कुमार पिता छोटे लाल वर्मा का सिर उसके धड़ से पांच फीट दूर रोड पर पड़ा मिला। मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी।
2. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने युवक की लाश को हॉस्पिटल पहुंचाया। सुबह पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। सिविल हॉस्पिटल के मेडिकल अफसर डॉ. विवेक बिसेन ने बताया कि युवक नशे में था। पुलिस ने भी उसकी बाइक से तीन देसी शराब का पौव्वा बरामद किया है।
खैरागढ़. हादसे के बाद शव बाइक पर ऐसे ही चिपका मिला।
3. पुलिस ने बताया कि युवक नरेश घुमका कलेवा का रहने वाला है और सोमवार दोपहर 1 बजे अपने घर से खैरागढ़ के लिए निकला था। वह रात तकरीबन 8 बजे वापस लौट रहा था तभी अचानक यह हादसा हुआ। पुलिस ने डंपर चालक के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
खैरागढ़. मंगलवार सुबह मौके पर पड़ी मिली चप्पल।
इस बड़े हादसे के ये हैं तीन बड़े कारण
0 खैरागढ़ से राजनांदगांव जाने वाली सात मीटर चौड़ी रोड पर ढाई मीटर चौड़ा डंपर खड़ा था, जबकि वहां बाएं साइड में दुकानों के सामने खुली जगह थी।
0 स्कूल परिसर के सामने स्ट्रीट लाइट नहीं होने से अंधेरा था, जिससे वहां खड़ा डंफर बाइक सवार युवक को नहीं दिखा होगा।
0 बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, इसलिए बाइक के परखच्चे उड़ गए। सामने का टायर, हेड लाइट, मिरर आदि टुकड़े-टुकड़े हो गए।
0 डंपर के पीछे मटेरियल गिराने के लिए लगाया गया टिन, जिसकी वजह से युवक का सिर धड़ से अलग हुआ।