बाजाार-अतरिया और डूंडा के बीच रविवार सुबह तकरीबन 10 बजे हुए हादसे में युवक की मौत हो गई। केशला का रहने वाला 18 वर्षीय डाकेश्वर पिता सूदन वर्मा अपने चाचा को धमधा छोड़ने गया था। वहां से लौटते समय यह घटना हुई। इसके बाद उसे एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नियाव@ खैरागढ़
पुलिस ने बताया कि डाकेश्वर अपनी बाइक सीजी 08 एबी 2203 से लौट रहा था। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक (सीजी 08 आर 8411) ने उसे टक्कर मारी, जिसे जाेरातराई का रहने वाला संतोष वर्मा चला रहा था। टक्कर के साथ ही डाकेश्वर की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह लड़खड़ाकर गिर गया। जब तक आसपास के लोगों को इसकी खबर मिली, संतोष अपनी बाइक लेकर फरार हो चुका था। इधर डाकेश्वर के सिर पर गंभीर चोट की वजह से उसके नाक और मुंह से काफी खून बह गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
ब्रेकर में उछली बाइक, महिला गंभीर
इधर रविवार को ही तकरीबन 11 बजे भरदाकला के पास ब्रेकर में उछलने से धानीखूंटा निवासी अभिषेक सिंह की बाइक अनियंत्रित हुई और पीछे बैठी उनकी भाभी मिनल सिंह पति अनिल सिंह दूर जा गिरी। इससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। उन्हें फौरन सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. विवेक बिसेन ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर भिलाई रेफर किया गया है।
और इसे भी पढ़ें...
एक एस्टीमेट में दो स्टॉपडेम, लीड चार्ट व बिलों में अंतर से लाखों की गड़बड़ी