खैरागढ़ में बड़ी वारदात / पति-पत्नी को डरा-धमकाकर कोने में बिठाया और आलमारी की चाबी मांगी। फिर सोने-चांदी के जेवरात बैग में रखकर फरार हो गए आरोपी। घटना के बाद चिंतित हैं टिकरापारा के रहवासी।
नियाव@ खैरागढ़
1. नया टिकरापारा के अंतिम छोर पर बने मकान में आधी रात घुसे चार आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर आलमारी में रखे 50 हजार रुपए कैश सहित तकरीबन ढाई लाख के जेवरात लूट ले गए। घर के चारों मोबाइल भी बैग में रख लिए और जाते समय दरवाजे की कुंंड बाहर से लगा दी।
2. सोमवार सुबह मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने मकान मालिक गुना वर्मा की आवाज सुनकर दरवाजा खोला। कुछ देर बाद पुलिस को सूचना दी गई। इससे पहले रविवार रात लगभग ढाई बजे बाउंड्री से कूदकर चारों आरोपियाें ने चैनल गेट का ताला तोड़ा। फिर भीतर लगे लकड़ी के दरवाजे पर लात चलाए। तब मकान मालिक गुना वर्मा, उनकी पत्नी राधिका और बेटा वेद प्रकाश अपने कमरे में सो रहे थे। आवाज सुनकर गुना की नींद टूटी।
3. उन्होंने अपनी पत्नी को जगाया, लेकिन जब तक वे सतर्क हो पाते चारों आरोपी कमरे में दाखिल हो चुके थे। गुना का कहना है कि इनमें से तीन ने नकाब पहना था, जबकि एक का चेहरा साफ नजर आ रहा था। उसी ने पिस्तौल दिखाकर पूरे परिवार को एक कोने में बिठा दिया। आलमारी की चाबी मांगी। नगद 50 हजार और सोने-चांदी के जेवरात निकालकर बैग में रखे। पासबुक और जमीन का पर्चा भी उसी में डाला। इस बीच बाकी लोगों ने घर की तलाशी ली। एक ने फ्रीज में रखे पैकेट से बिस्किट निकालकर खाया और लगभग सवा तीन बजे वे बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर फरार हो गए।
4. आरोपियोें ने घटना से पहले मेन स्विच ऑफ किया। अंधेरा होने के बाद चैनल गेट का ताला तोड़ा और टार्च की रोशनी में भीतर घुसे। गुना ने बताया कि पिछले 15 दिनों में मेन स्विच गिराए जाने की घटना दो बार हो चुकी है और एक बार ताला तोड़ने का प्रयास भी किया गया था।
5. गुना ने बताया कि चारों आरोपियों में से एक के पास बंदूक थी और बाकी दो में से एक ने लोहे की रॉड और दूसरे ने चाकू पकड़ रखा था। चौथा साथी निहत्था नजर आया। चारों ही आराेपी हिंदी और छत्तीसगढ़ी में बातचीत कर रहे थे। इससे पुलिस को शक है कि आरोपी लोकल के ही हैं।