नगर में लगातार चोरी को वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों ने बुधवार तड़के अमलीपारा और किल्लापारा की पांच दुकानों में हाथ साफ किया। अंडा दुकान से नकदी निकाली। मुर्गा खाया। आरा मशीन के कमरे में घुसे। वहां से निकलकर गंदगी फैलाई। सुबह तकरीबन 10 बजे अंतत: एक आरोपी उमराव पुल से कुछ दूरी पर बने कुंवारी पाट मंदिर में धरा गया।
कुंवारी पाट मंदिर में रखे सामानों को जब्त करते युवा रघुवीर तिवारी ने ही आरोपी को पकड़ा।
नियाव@ खैरागढ़
लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। उससे पूछताछ जारी है। इससे पहले बुधवार सुबह जब कमलेश रंगलानी अपने आरामशीन में पहुंचे तो पीछे के कमरे का ताला टूटा मिला। हालांकि चोर वहां से कुछ भी नहीं ले जा सके। वहीं सामने अंडे की दुकान से नकद चार सौ रुपए निकाल लिए। दुकान मालिक चंद्रेश यादव ने बताया कि चोर दुकान में रखा चिकन खा गए। बाहर गंदगी भी फैलाई। इसी तरह वे किशोर चावड़ा की दुकान से चॉकलेट और प्रीतम मोटवानी के किराना स्टोर्स से लिची की बॉटलें उठा ले गए।
शक हुआ तो मंदिर में पहुंचे युवा / तड़के साढ़े चार-पांच बजे हुई इस घटना के बाद किल्लापारा निवासी रघुवीर तिवारी को किसी ने नाबालिगों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में बताया। शक की बिनाह पर वे अपने साथियों के साथ मंदिर में पहुंचे तो एक नाबालिग वहीं बैठा मिला। उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया।
मंदिर में मिले चिप्स, चॉकलेट के पैकेट / मौके पर पहुंची पुलिस को मंदिर में चिप्स, चॉकलेट जैसे खाने-पीने के सामान से भरे पैकेट मिले। सभी को जब्त कर थाने लाया गया। चोरों ने लगभग हरेक दुकान से खाने-पीने के सामान इकट्ठे किए थे। पुलिस को संदेह था कि आरोपी नाबालिग ही हैं।
मंदिर के त्रिशूल से तोड़ रहा था ताला / थाना प्रभारी संदीप चंद्राकर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। उसके एक और साथी के बारे में पता चला है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। आरोपी दुकानों का ताला तोड़ना कबूला है। उसने बताया कि वह ताला तोड़ने के लिए मंदिर के त्रिशूल का इस्तेमाल करता था।