मुंबई से आए टीवी एक्टर्स संजय रायजादा और अनुषा सिंह सिकरवार को रंग दे बंसती ग्रुप ने रविवार को तानसेन कलावीथिका में ग्वालियर रत्न से सम्मानित किया।
ग्रुप के डायरेक्टर नारायण सिंह भदौरिया और आलोक पुरोहित ने बताया कि शहर के कलाकार मुंबई में अलग-अलग सीरियल में काम कर रहे हैं और शहर का नाम रोशन कर रहे है। हमारा उद्देश्य है कि शहर के कलाकारों को सम्मान देकर युवाओं को उनकी संघर्ष भरी कहानी से रूबरू कराएं। इससे युवाओं को फिल्मी दुनिया की मंजिल तक पहुंचने के लिए रास्ता मिल सकेगा।
संजय रायजादा और अनुषा सिंह सिकरवार दोनों ग्वालियर के ही रहने वाले हैं जो होली की छुट्टियां मनाने के लिए शहर आए हैं।
उन्होंने कहा कि कि कामयाबी की पहली सीढ़ी थियटर है क्योंकि थियटर करने से आपकी हिम्मत बढ़ती है। इससे आप सामने बैठे हजारों लोगों के समक्ष किरदार करते हैं तो बार-बार रीटेक की बात नहीं होती है। वहीं स्टूडियों में तो आप बार-बार रीटेक कर अपना अभिनय पूरा कर सकते हैं। वहीं थिएटर में केवल एक मौका मिलता है।